Mumbai news: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से विवाद, सिद्धिविनायक मंदिर के लड्डू प्रसाद पर चूहा !
- वीडियो हमारे मंदिर का नहीं- प्रबंधन
- ट्रस्ट ने शुरू की जांच
- शुद्धता-स्वच्छता हमारी प्राथमिकता
Mumbai News : तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम (लड्डू) को बनाने में इस्तेमाल होनेवाले घी में कथित पशु चर्बी की मिलावट का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब दादर स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद के पैकेट पर चूहे का वीडियो सामने आया है। इसे लेकर तमाम सवाल उठाए जा रहे हैं। श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास (ट्रस्ट) ने मंगलवार को दावा किया कि यह वीडियो हमारे मंदिर का नहीं है। हालांकि ट्रस्ट की ओर से मामले की जांच की जा रही है। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सदा सरवणकर ने कहा कि मंदिर परिसर में हर दिन लाखों लड्डू श्रद्धालुओं को वितरित किए जाते हैं। जिस स्थान पर लड्डू बनाया जाता है, वहां स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाता है। वीडियो में स्थान गंदा दिखाई दे रहा है। यह वीडियो कहीं और बनाया गया है।
वीडियो में पैकेट कुतर रहे चूहे
कथित वीडियो में नीले रंग की एक ‘ट्रे’ में रखे लड्डू के पैकेट चूहे कुतरते दिखाई दे रहे हैं। सरवणकर ने कहा कि हम सीसीटीवी फुटेज देखेंगे। जांच के लिए डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) रैंक का अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंदिर के ट्रस्टी सुनील गिरी ने बताया कि यह किसी की गहरी साजिश है। इसकी गहन जांच होनी चाहिए।
शुद्धता-स्वच्छता हमारी प्राथमिकता
सदा सरवणकर, अध्यक्ष श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक मंदिर प्रबंधन और पूरी टीम हर संभव प्रयास करती है कि प्रसाद स्वच्छ स्थान पर तैयार किया जाए। प्रसाद की गुणवत्ता, शुद्धता और स्वच्छता हमारी प्राथमिकता रहती है। घी, काजू और अन्य खाद्य सामग्री जांच के लिए पहले मुंबई मनपा की प्रयोगशाला में भेजी जाती है। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद ही इस्तेमाल की जाती है। पानी की भी जांच कराई जाती है। हम यह सुनिश्चित करने पर पूरा ध्यान देते हैं कि श्रद्धालुओं को दिए जाने वाला प्रसाद शुद्ध हो।