बयान पर सियासत: कांग्रेस का भाजपा के खिलाफ राज्य भर में आंदोलन, पंकजा ने कहा - राहुल के माफी मांगने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
- मुंबई में आजाद मैदान में कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
- भाजपा छोड़ फिर कांग्रेस में शामिल हुए गोपाल अग्रवाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने वाले भाजपा के पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह और उनका समर्थन करने वाली भाजपा के खिलाफ राज्य भर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और मारवाह की गिरफ्तारी की मांग की। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा के खिलाफ नारे लगाए। वर्षा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मारवाह के बयान पर अपनी भूमिका साफ करने की मांग की। कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात ने कहा कि सांसद राहुल गांधी ने कभी नहीं कहा कि वह आरक्षण खत्म कर देंगे।
राहुल के माफी मांगने तक जारी रखेंगे आंदोलन: पंकजा मुंडे
उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के अमेरिका में आरक्षण खत्म करने संबंधी बयान को लेकर प्रदेश भाजपा ने शुक्रवार को जगह-जगह आंदोलन किया। भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा और मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने घाटकोपर में आंदोलन किया। पंकजा ने कहा कि राहुल आरक्षण पर दिए अपने बयान पर जब तक सफाई नहीं देते और माफी नहीं मांगते तब तक भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा। जबकि शेलार ने कहा कि राहुल जब तक दादर स्थित चैत्यभूमि पर आकर बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के चरणों में नाक रगड़ कर माफी नहीं मांगते हैं तब तक भाजपा काआंदोलन जारी रहेगा। शेलार ने कहा कि मेरा सवाल पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से है कि क्या वह राहुल के खिलाफ जूता मारो आंदोलन करेंगे?भाजपा के अलावा आरपीआई ने भी मुंबई सहित दूसरे जिलों में राहुल के खिलाफ जूता मारो आंदोलन किया।
भाजपा छोड़ फिर कांग्रेस में शामिल हुए गोपाल अग्रवाल
पूर्व विधायक और गोंदिया के भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला और प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। साल 2004, 2009 और 2014 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत चुके अग्रवाल ने कहा कि मैंने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा पहले ही दे दिया था। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मैं साल 2019 में भाजपा में शामिल हुआ था लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं से सहयोग नहीं मिलने के कारण मुझे हार का सामना करना पड़ा था।
इस मौके पर चेन्निथला ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार राज्य की सबसे बड़ी घोटालेबाज सरकार रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र ने अजित पवार पर 70 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था और उन्हें सत्ता में शामिल कर लिया। महायुति की सरकार आयाराम गयाराम सरकार है, राज्य की जनता इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तैयार है। विदर्भ के लोगों ने हमेशा कांग्रेस का समर्थन किया है और मुझे विश्वास है कि गोपाल अग्रवाल के कांग्रेस में आने से निश्चित रूप से पार्टी की ताकत बढ़ेगी।