महानगर को सौगात: कोस्टल रोड से जुड़े बांद्रा वर्ली सीलिंक का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

  • सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा हमारी सरकार आने के बाद तेज हुआ काम
  • कुलाबा से एयरपोर्ट की दूरी 30 मिनट में होगी पूरी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-12 16:36 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. शहर की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक मुंबई कोस्टल रोड और बांद्रा वर्ली सीलिंक ब्रिज का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोस्टल रोड हमने शुरु किया है। मुंबईकर मरीन ड्राइव से बांद्रा तक का सफर दस मिनट में तय करेंगे। इस जगह पर मुंबईकरों को बहुत आराम दायक और तेज यात्रा करने का मौका मिलेगा। लोगों का समय और ईंधन तो बचेगा ही वाहनों से निकलने वाला प्रदूषण कम हो जाएगा, लोग समय पर घर और ऑफिस पहले पहुंच जाएंगे। यह परियोजना मुंबई में गेम चेंजर है। शिंदे ने घोषणा की कि हम वर्सोवा से विरार तक इस परियोजना को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने कोस्टल रोड से सीलिंक पर यातायात शुरु करने के लिए 15 सितंबर का समय तक किया था लेकिन दो दिन पहले इसे शुरु किया गया है। इसलिए हम मुंबई में हो रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस परियोजाना को हमने शुरु किया था। 25 वर्ष से केवल इस पर चर्चा हो रही थी। केंद्र और राज्य में हमारी सरकार आने पर डेढ़ वर्ष के भीतर सभी प्रकार की अनुमति लेकर कोस्टल रोड प्रोजेक्ट को शुरु कराया। बीच में पूरा प्रोजेक्ट ठप हो गया था। दोबारा हमारी सरकार बनने पर काम में तेजी आई और अब इसे जनता के लिए खोल दिया गया है। इस अवसर पर मनपा आयुक्त भूषण गगरानी, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव इकबाल सिंह चहल सहित मनपा अधिकारी उपस्थित थे।

- दक्षिण मुंबई से मुंबई एयरपोर्ट की दूरी 30 मिनट में तय की जा सकेगी

- बांद्रा से मरीन लाइन्स तक पूरे मार्ग में एक भी सिग्नल नहीं

- मरीन ड्राइव से बांद्रा की दूरी केवल 12 मिनट में होगी तय

- 70 प्रतिशत समय और 30 प्रतिशत ईंधन की बचत

- 13 अक्टूबर 2018 को कोस्टल रोड निर्माण की शुरुआत

- 90 प्रतिशत काम पूरा, 10.58 किमी लंबाहै कोस्टल रोड

- कोस्टल रोड निर्माण की कुल लागत 13,983.83 करोड़ रुपए

- मरीन लाइन्स से वर्ली तक का हिस्सा 11 मार्च 2024 को खोला गया

- मरीन ड्राइव क्षेत्र से हाजी अली क्षेत्र तक के6.25 किमी के हिस्से को 12 अक्टूबर को खोला गया

- मरीन ड्राइव से बांद्रा तक का हिस्से को 13 सितंबर को खोला गया

- बांद्रा से मरीन ड्राइव का हिस्सा अक्टूबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य

Tags:    

Similar News