छत्रपति शिवाजी महाराज ने स्वराज्य का विजन दिया, समारोह में पीएम का वर्चुअल संदेश

  • समारोह में पीएम का वर्चुअल संदेश
  • शिवसृष्टि के लिए 50 करोड़, किला संवर्धन के लिए प्राधिकरण बनेगा
  • छत्रपति के विचारों को दूर तक पहुंचाएंगे-मुनगंटीवार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-02 19:45 GMT

डिजिटल डेस्क, नवी मुंबई, सुधीर शर्मा। रायगढ़ के शिवनेरी किला पर शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज का 350वां राज्याभिषेक मनाया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आभाषी माध्यम से शिवभक्तों से संवाद साधा. पीएम मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने न सिर्फ सभी छोटे बड़े तबके को एकजुट किया बल्कि सही मायने में स्वराज्य का विजन दिया. छत्रपति शिवाजी महाराज ने लोककल्याण, और राष्ट्र निर्माण का विजन दिया.उनके विचारों में एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतिबिंब दिखता है. उनके राज्याभिषेक दिवस से हमें नयी चेतना और नई ऊर्जा मिली है. यह समारोह इस दौर का एक अद्बुत एवं विशेष अध्याय है. प्रधानमंत्री ने छत्रपति को दंडवत करते हुए उनके सफल शासन प्रबंधन का भी गुणगान किया. 350वें राज्याभिषेक समारोह में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, पालकमंत्री उदय सामंत, उच्च व तंत्रशिक्षण मंत्री चंद्रकांत पाटील, शालेय शिक्षण मंत्री दीपक केसरकर, ग्रामविकास मंत्री गिरीश महाजन, पत्तन मंत्री दादाजी भुसे, सांसद छत्रपति उदयनराजे भोसले, सांसद सुनील तटकरे, सांसद सदाशिव लोखंडे, सांसद डॉ.श्रीकांत शिंदे, विधायक भरत गोगावले समेत तमाम नेता और नागरिक मौजूद थे.

शिवसृष्टि के लिए 50 करोड़, किला संवर्धन के लिए प्राधिकरण बनेगा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 45 एकड़ में शिवसृष्टि स्थापित करने के लिए ने 50 करोड़ की निधि देने का भरोसा दिलाते हुए सांसद छत्रपति उदयनराजे भोसले के नेतृत्व में प्रतापगढ़ किला के संवर्धन के लिए नया प्राधिकरण गठित करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज गरीब और सामान्य जनता के राजा थे. उन्होंने जाति भेद नहीं किया. महिलाओं को आगे आने का मौका दिया. जनता की चिंता करने वाले जागृत राजा के तौर पर छत्रपति शिवाजी महाराज लोकप्रिय हुए. सीएम ने कहा कि उनके इन्हीं आदर्शो को ध्यान में रखते हुए सरकार राज्य का कामकाज चला रही है.

दिल्ली में बनाएंगे राष्ट्रीय स्मारक-फडणवीस

राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वे केंद्र सरकार से दिल्ली में छत्रपति शिवाजी महाराज का राष्ट्रीय स्मारक बनाने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि शिव छत्रपति ने महाराष्ट्र निर्माण की शुरुआत स्वराज्य स्थापना से की. शासन कैसे चलाएं इसकी सीख दी. इसलिए शिवराज न्यायप्रिय राजा के तौर पर अजर अमर हैं. फडणवीस ने कहा कि दिल्ली में छत्रपति की भव्य प्रतिमा स्थापित हो ऐसा मांग वे राज्य की ओर से प्रधानमंत्री से करेंगे. छत्रपति के राज्याभिषेक पर नया सिक्का तैयार किया गया. शिवनेरी दुर्ग को नया अस्तित्व मिला है. छत्रपति की राजमुद्रा को नौसेना के ध्वज पर अंकित किया गया. अब स्मारक की बारी है.

छत्रपति के विचारों को दूर तक पहुंचाएंगे-मुनगंटीवार

वहीं सांस्कृति कार्यमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के विचार और आदर्श देश विदेश में प्रचारित और प्रसारित करेंगे. महाराज के जीवन पर आधारित गजेटियर सांस्कृतिक विभाग की ओर से प्रकाशित किया जा चुका है. दिल्ली के जेएनयू विश्वविद्यालय में छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों पर पीएचडी के लिए 5 करोड़ की धनराशि दिए जाने की भी जानकारी दी.

धर्म रक्षण के लिए सामूहिक संकल्प

राज्याभिषेक कार्यक्रम में संत महात्माओं, सामाजिक और इतिहासकारों के बीच मंच से हिन्दवी स्वराज की स्थापना करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज प्रणित स्वराज्य रक्षण, धर्म रक्षण, जनरक्षण की सामूहिक शपथ ली गयी. 3 लाख से अधिक शिवभक्तों की उपस्थिति में पहले दिन का समारोह संपन्न हुआ. 6 जून को पुनः कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस बीच 1 जून से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम चलाए गए.

Tags:    

Similar News