साइबर क्राइम: ऑनलाइन हसीना से चैटिंग पड़ सकती हैै भारी, वह भी जब सामने वाली महिला हो अंजान

  • मलाड पश्चिम में रहने वाले एक 60 वर्षी म्यूजिक डायरेक्टर के साथ हुआ
  • रात के करीब डेढ़ बजे महिला ने पीड़ित व्यक्ति को वीडियो कॉल किया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-11 10:53 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई, अखिलेश तिवारी। ऑनलाइन हसीनाओं से चैटिंग करना महंगा पड़ सकता हैं वह भी जब सामने वाली महिला अंजान हो । ऐसा ही हुआ मलाड पश्चिम में रहने वाले एक 60 वर्षी म्यूजिक डायरेक्टर के साथ जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मैसेज प्राप्त हुआ, उस मैसेज में हेलो -हाय का मैसेज दिखाई दे रहे थे। 8 जनवरी को महिला का 60 वर्षीय व्यक्ति को एक व्हाट्सएप प्राप्त हुआ उसने पीड़ित व्यक्ति से व्हाट्सएप नंबर मांगा। दोनों ने अपने नंबर एक दूसरे को साझा किया। रात के करीब डेढ़ बजे महिला ने पीड़ित व्यक्ति को वीडियो कॉल किया जिसमें वह पूरी तरह से नग्न अवस्था में थी। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि महिला की गुजारिश पर उन्होंने भी अपना वस्त्र उतार दिया जिसके बाद महिला ने स्क्रीन रिकॉर्ड कर लिया। और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 75 हजार की मांग करने लगी। महिला की पैसे की डिमांड और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर म्यूजिक डायरेक्टर ने मालवणी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी। साइबर विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि जब भी कोई अंजान महिला प्यार भरे शब्दों में चैटिंग करना शुरू करे तभी भांप जाओ कि यह हनी ट्रैप का मामला है।

4.56 करोड़ रुपए की साइबर ठगी

इससे पहले मुंबई में 4.56 करोड़ रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया था। जिसके 48 घंटे के अंदर पुलिस को कामयाबी मिली। ठगी के 3.80 करोड़ रुपए पीड़िता को वापस कर दिए गए। पैसे वापस पाने के लिए आरोपी के बैंक खाते को फ्रिज किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि एक महिला के साथ शेयर ट्रेडिंग के जरिए धोखाधड़ी की गई थी। इंस्टा पर उसे शेयर ट्रेडिंग में इनवेस्ट करने का लालच दिया गया। इसी दौरान उसससे 4.56 करोड़ रुपए ठगेे गए थे। महिला ने ऑनलाइन ठगी की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज करवाई थी। महिला ने एक ऐप के जरिए 4.56 करोड़ रुपए इनवेस्ट किए थे। उस ऐप में पीड़िता का रिटर्न भी दिख रहा था। लेकिन वो पैसों को निकाल नहीं पा रही थी। 

Tags:    

Similar News