मौसम: गरज-चमक के साथ आज और कल भारी बारिश की संभावना, तापमान औसत से नीचे

  • सड़कों पर जगह-जगह जमा हुआ पानी
  • छुट्‌टी का लिया आनंद

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-08 13:14 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रविवार को अच्छी बारिश हुई। बारिश के कारण काफी समय तक यातायात प्रभावित हुआ। गड्ढों में जगह-जगह बारिश का पानी जमा हाे गया, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिनभर हुई बारिश के कारण मौसम ठंडा हाे गया। लोगों ने गर्मी और उमस से राहत महसूस की। तापमान भी आैसत से नीचे आ गया। अगले दो दिन तक नागपुर में जोरदार बारिश होने की चेतावनी दी गई है। रविवार को नागपुर का अधिकतम 30.9 डिग्री आैर न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

छुट्‌टी का लिया आनंद : मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण नागपुर व आसपास के जिले में बारिश हो रही है। रविवार को अच्छी बारिश होने से लोगों ने राहत महसूस की। मौसम खुशनुमा होने और रविवार को छुट्टी का दिन होने से लोग परिवार के साथ घरों से बाहर निकले छुट्टी का आनंद लिए। बारिश के कारण तापमान में भी कमी आ गई है।

रास्तों पर फैला कीचड़

सोमवार 8 आैर मंगलवार 9 जुलाई को नागपुर में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। बुधवार 10 जुलाई को बारिश होगी, लेकिन उसकी तीव्रता कम रह सकती है। अगले कुछ दिनों तक तापमान में कमी बनी रहेगी। बारिश का पानी जगह-जगह जमा होने से यातायात प्रभावित हुआ। बारिश के दौरान रास्ते पर आवाजाही कम दिखाई दी। बाजारों में कोई खास रौनक नहीं दिखाई दी। लोगों की चहल-पहल कम रही। शहर में विकास कार्य जारी होने से बारिश के कारण जगह-जगह कीचड़ जमा हाे गया है। रास्तों पर हुई खुदाई के कारण मिट्टी सड़क किनारे पड़ी है आैर बारिश होने के बाद मिट्टी सड़क पर फैल गई है, जिससे वाहनों के फिसलने की आशंका बनी हुई है। बारिश के कारण शहर के कुछ क्षेत्रों में बिजली भी आती-जाती रही।

Tags:    

Similar News