जलगांव जिले की सिंचाई योजनाओं के लिए केंद्र देगा 19 हजार करोड़ रुपए-स्वच्छता मंत्री

  • लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 19 हजार करोड़ रुपये देने की मांग
  • केंद्रीय जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन योजना की समीक्षा बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-11 14:46 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील ने गुरुवार को यहां केंद्र सरकार से जलगांव जिले की लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 19 हजार करोड़ रुपये देने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस राशि को मुहैया करने को लेकर केंद्र सरकार ने सकारात्मकता दिखाई है। मंत्री गलाबराव पाटील ने आयोजित केंद्रीय जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन योजना की समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बैठक में जलगांव जिले की लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के मुद्दे पर भी सकारात्मक चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआ पाटील से जिले की तीन निम्मनामी , गिरना नदी और तापी खोरे पुनर्भरण सिंचाई योजना को पूरा करने के लिए 19,344 करोड़ रुपये की मांग की, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने इस राशि को शीघ्र जारी करने के बारे में आश्वस्त किया है।

मंत्री गुलाबराव पाटील ने निम्मनामी प्रकल्प की जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकल्प के तहत अब तक 800 करोड़ रुपये का का पूरा हो गया है और इसके लिए और 4 हजार 55 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। यह प्रकल्प पा होने पर जिले के छह तहसील अमलनेर, जामनेर, चालीसगांव, पाचोरा, रावेर और बोरसोडे के तहत आने वाले कुल 25,692 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई का लाभ मिलेगा। इस प्रकल्प को प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना में शामिल करने का भी अनुरोध किया। 


Tags:    

Similar News