इंजीनियरिंग डिप्लोमा के फेल विद्यार्थियों को कैरी ऑन की सुविधा

  • कुछ विषयों में फेल होने के बाद भी जारी रख सकेंगे पढ़ाई
  • फेल विद्यार्थियों को कैरी ऑन की सुविधा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-18 16:43 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. कोरोना संक्रमण के दौरान इंजीनियरिंग डिप्लोमा के प्रथम और द्वितीय वर्ष के फेल विद्यार्थियों को सरकार ने एक साल की और मोहलत दी है। करीब 58 हजार विद्यार्थियों को सरकार के इस फैसले का लाभ मिलेगा। कैरी ऑन की सुविधा के चलते विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं। इस बीच वे उन विषयों की परीक्षा दे सकते हैं जिनमें वे फेल हुए हैं। उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील ने यह जानकारी दी। तकनीकी शिक्षा बोर्ड की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में विचार विमर्श के बाद विद्यार्थियों को एक साल की और राहत देने का फैसला किया गया। मंत्री पाटील ने कहा कि इंजीनियरिंग डिप्लोमा की ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं 7 मई से 6 जून के बीच हुई थीं और नतीजे 29 जून को घोषित किए गए थे। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते पिछले शैक्षणिक सत्र के दौरान दाखिले की प्रक्रिया देरी से हुई थी। इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए कम समय मिला। इसका असर नतीजों पर हुआ। इसी के मद्देनजर फेल हुए विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई जारी रखने की सुविधा देने का फैसला किया गया है। संबंधित शैक्षणिक संस्थाओं के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे फैसले के मुताबिक विद्यार्थियों को दाखिला देकर पढ़ाई जारी रखने का मौका दें। मंत्री पाटील ने विद्यार्थियों से भी आग्रह किया है कि इस मौके का लाभ उठाएं।

Tags:    

Similar News