शिक्षक पात्रता परीक्षा: सैकड़ों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत - 2022 में भाग ले सकते हैं 2018 और 2019 में अनियमितता के आरोपी अभ्यर्थी
- 2018 और 2019 में अनियमितता के आरोपी
- 2022 में भाग ले सकते हैं
- सैकड़ों अभ्यर्थियों को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत
डिजिटल डेस्क, मुंबई, शीतला सिंह। शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2022 में भाग लेने के इच्छुक सैकड़ों अभ्यर्थियों को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने 2018 और 2019 में शिक्षक योग्यता और बुद्धिमता परीक्षण (टीएआईटी) में अनियमितता के आरोपी अभ्यर्थियों को परीक्षा में भाग लेने की इजाजत दे दी है। न्यायमूर्ति सुनील बी. शुक्रे और न्यायमूर्ति फिरदौस पी. पूनीवाला के समक्ष बुधवार को अभ्यर्थियों की ओर से वकील सुमित काटे की दायर याचिका पर सुनवाई हुई। टीएआईटी परीक्षा के लिए 2 लाख 39 हजार 730 अभ्यर्थियों ने 22 फरवरी से 3 मार्च के बीच ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से 2 लाख 16 हजार 443 अभ्यर्थियों स्वयं प्रमाणपत्र तैयार करने के लिए पोर्टल पर सुविधा दी गई थी। राज्य सरकार की ओर से इस साल 1 सितंबर को जारी अधिसूचना में उन अभ्यर्थियों के टीएआईटी की परीक्षा में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिन पर 2018 और 2019 में शिक्षक योग्यता और बुद्धिमता परीक्षण (टीएआईटी) में अनियमितता में शामिल होने का आरोप था। अभ्यर्थियों को 15 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया है।