मुंबई मनपा प्रशासन ने जीवन ज्योत चैरिटेबल ट्रस्ट को किया ब्लैक लिस्ट

  • फर्जी डॉक्टर मुहैया कराने का मामला
  • ट्रस्ट वी एन देसाई अस्पताल में भी बरत चुकी है लापरवाही
  • ज्योत चैरिटेबल ट्रस्ट ब्लैक लिस्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-04 12:46 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनपा द्वारा संचालित मुलुंड के एमटी अग्रवाल अस्पताल में आईसीयू में फर्जी डॉक्टरों का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। इस मामले में मनपा प्रशासन ने जीवन ज्योत चैरिटेबल ट्रस्ट का ठेका रद्द करने के साथ ही उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया है। अस्पताल के आईसीयू को संचालित करने का ठेका जीवन ज्योत ट्रस्ट को दिया गया था। ट्रस्ट की लापरवाही का यह मामला कोई नया नहीं है। एक वर्ष पहले भी इसी ट्रस्ट की लापरवाही का मामला मनपा के ही वी.एन.देसाई अस्पताल में आया था। हालांकि उस समय तो प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी। मुलुंड के एमटी अग्रवाल अस्पताल के आईसीयू में हुई एक व्यक्ति की मौत के बाद परिजन इस मामले की जांच के लिए न्यायलय तक पहुंच गए। न्यायालय के आदेश के बाद पूरे प्रकरण की जांच में ट्रस्ट द्वारा मुहैया कराए गए कई डॉक्टर फर्जी पाए गए।

एमडी डॉक्टर तक मुहैया नहीं करा रहा था ट्रस्ट

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ डॉक्टर के मुताबिक, वीएन देसाई अस्पताल के आईसीयू विभाग का ठेका जीवन ज्योत चैरिटेबल ट्रस्ट को वर्ष 2020 में दिया गया था। नियमानुसार प्रत्येक शिफ्ट में दो डॉक्टर मुहैया कराना ट्रस्ट की जिम्मेदारी थी, जिसमें एक एमडी और एक एमबीबीएस डॉक्टर होना चाहिए, लेकिन ट्रस्ट की ओर से एमडी डॉक्टर मुहैया नहीं कराया जा रहा था।

ड्यूटी के दौरान डॉक्टर गायब

ट्रस्ट द्वारा मुहैया कराए गए डॉक्टर मेडिकल इंटेंसिव केयर यूनिट में ड्यूटी के दौरान गायब रहते थे। इसे लेकर मनपा प्रशासन ने ट्रस्ट को पत्र भी लिखा था और आईसीयू के प्रबंधन में ट्रस्ट सफल नहीं होने की बात भी पत्र में उल्लेख की गई थी। इसके बाद भी ट्रस्ट ठेके के नियमों की अनदेखी करता रहा है।

सुधाकर शिंदे, अतिरिक्त आयुक्त- मनपा के मुताबिक अग्रवाल अस्पताल मामले में ट्रस्ट पर कार्रवाई की प्रक्रिया प्रशासन ने शुरू कर दी है। ठेका रद्द करने के साथ ही ट्रस्ट को ब्लैक लिस्ट किया गया है।


Tags:    

Similar News