पडलकर-अजित टिप्पणी मामला: भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के कहने पर अजित पवार का महत्व कम करने की कोशिश- रोहित

  • रोहित पहले अपनी पार्टी के संस्कार जानें- चंद्रशेखर बावनकुले
  • प्रफुल्ल पटेल को जमीनी हकीकत पता चल चुकी है- अमोल कोल्हे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-20 16:05 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर की अभद्र टिप्पणी पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। अब अजित पवार के भतीजे और राकांपा (शरद) विधायक रोहित पवार अपने चाचा के समर्थन में आए हैं। रोहित ने कहा कि भाजपा अजित पवार का महत्व कम करने की कोशिश में जुटी हुई है। रोहित ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं के कहने पर गोपीचंद पडलकर ने इस तरह की अभद्र टिप्पणी अजित पवार के खिलाफ की थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने रोहित पवार के बयान पर नाराजगी जताई है।

रोहित पवार ने कहा कि भाजपा की पहले से यह प्रवृत्ति रही है कि छोटे नेताओं को आगे कर तमाशा बनाया जाता है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि भाजपा के किसी छोटे नेता ने राकांपा के किसी बड़े नेता पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी की हो। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी राकांपा प्रमुख शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले और दूसरे बड़े नेताओं पर भाजपा के छोटे नेता टिप्पणी कर चुके हैं। रोहित ने कहा कि जब अजित पवार भाजपा के साथ सरकार में शामिल हैं तो फिर भाजपा के नेता उन्हें निशाना क्यों बना रहे हैं? भाजपा के नेताओं को मैं अच्छी तरह से जानता हूं। अगर वो किसी पर निशाना साधना चाहते हैं तो छोटे नेताओं को आगे करते हैं।

रोहित पहले अपनी पार्टी के संस्कार जानें- चंद्रशेखर बावनकुले

रोहित पवार के बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का कहना है कि रोहित को भाजपा पर बयान देने से पहले सोचना चाहिए और अपनी पार्टी के संस्कार की जानकारी होनी चाहिए। बावनकुले ने कहा कि शरद पवार ने अपने परिवार को छोड़कर कभी भी दूसरे नेताओं को बड़ा नहीं होने दिया। वहीं भाजपा ने हमेशा अपने कार्यकर्ता को बड़ा नेता बनाया है।

प्रफुल्ल पटेल को जमीनी हकीकत पता चल चुकी है- अमोल कोल्हे

रांकापा सांसद प्रफुल्ल पटेल की शरद पवार से मुलाकात पर शरद गुट के सांसद अमोल कोल्हे ने चुटकी ली है। कोल्हे ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल पिछले काफी समय से राजनीति में हैं, लिहाजा उन्हें राकांपा छोड़ने के बाद जमीनी हकीकत पता चल चुकी है। इसलिए वह शरद पवार से मुलाकात कर रहे हैं। वहीं खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने प्रफुल्ल पटेल की शरद पवार से मुलाकात पर कहा कि दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे के साथ कई वर्षों तक काम किया है। ऐसे में इस मुलाकात में क्या गलत है। लोगों को ये सब समझने की जरूरत है।

Tags:    

Similar News