अमानवीयता: नवजात रोया तो मनपा अस्पताल की नर्स ने आपा खोया, मुंह लगा दी पट्‌टी

  • राज्य मानवाधिकार आयोग ने किया मनपा-पुलिस आयुक्त को तलब
  • एडवोकेट की शिकायत पर हो रही कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-04 14:05 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई । मुंबई के पूर्वी उपनगर भांडुप के सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले प्रसूति गृह में एक नवजात बच्चे के रोने पर एक नर्स ने उसके मुंह पर पट्टी चिपका दी थी। इस घटना को लेकर राज्य के मानवाधिकार आयोग ने मुंबई मनपा आयुक्त और मुंबई पुलिस आयुक्त को समन जारी किया है। जिसमें दोनों आयुक्तों को सोमवार को आयोग के समक्ष हाजिर रहने का आदेश दिया गया है।

रो रहा था बच्चा, चिपका दिया मुंह : सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले प्रसूति गृह में जून में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई थी। शिकायतकर्ता एडवोकेट तुषार भोसले ने बताया कि इस प्रसूति गृह में प्रिया कांबले नामक एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था। पीलिया होने के कारण नवजात को एनआईसीयू यूनिट में रखा गया था। प्रिया कांबले जब एनआईसीयू यूनिट में बच्चे को देखने गईं, तो उन्होंने देखा कि बच्चे का मुंह मरीजों के लिए इस्तेमाल की जानेवाली चिटकाने वाली पट्टी से बंद कर दिया गया है। बच्चे का चेहरा लाल हो गया था। नवजात की हालत देखकर प्रिया हैरान रह गईं। उन्होंने वहां मौजूद नर्स से इस बारे में पूछा, तो नर्स ने कटुता के साथ जवाब दिया कि बच्चा रो रहा था इसलिए पट्टी चिपकाई है। शर्मशार करनेवाली इस घटना की शिकायत एडवोकेट तुषार ने जुलाई में राज्य मानवाधिकार आयोग से की थी। आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल और मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर को समन जारी किया है। इस समन में आयोग ने दोनों आयुक्तों को हलफनामा दायर करने के लिए कहा है। साथ ही इसकी एक प्रति शिकायकर्ता को देने का निर्देश दिया है।

यह पहली घटना नहीं : सावित्रीबाई ज्योतिबा फुले प्रसूति गृह के एनआईसीयू यूनिट को मनपा ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत एक निजी कंपनी को दिया है। हालांकि इस प्रसूति गृह में यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पहले दिसंबर 2022 के एक सप्ताह में एनआईसीयू में भर्ती 4 नवजातों की सेप्टिक की वजह से मौत हो गई थी। यह सेप्टिक इन्फेक्शन से होता है।

निलंबन-कारण बताओ पर सिमटी कार्रवाई : प्रसूति गृह के एक वरिष्ठ मेडिकल अफसर ने बताया कि इस मामले में पहले ही जांच पूरी हो चुकी है। इसके लिए एनआईसीयू यूनिट में कार्यरत नर्स सविता भोईर को प्रशासन ने निलंबित कर दिया है साथ ही एक अन्य नर्स को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

Tags:    

Similar News