राकांपा विधायकों अयोग्यता: जनवरी के पहले सप्ताह में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर करेंगे सुनवाई

  • राकांपा विधायकों की अयोग्यता का मामला
  • सुनवाई करेंगे विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-29 14:45 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा। राकांपा के दोनों गुटों ने अयोग्यता के मामले में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा जारी किए गए नोटिस का जवाब दाखिल कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय के सूत्रों ने दैनिक भास्कर को बताया है कि अब इस मामले की सुनवाई जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू होगी। कुछ दिनों पहले ही शिंदे गुट के विधायकों की सुनवाई खत्म हुई थी, जिसके बाद अध्यक्ष ने अब राकांपा विधायकों की सुनवाई करने का फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को 31 जनवरी तक फैसला सुनाने को कहा है। राकांपा में हुई बगावत के बाद शरद पवार गुट ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अजित गुट के विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी।

अजित पवार ने कुछ दिनों पहले चुनाव आयोग के समक्ष कुल 42 विधायकों के समर्थन की बात कही थी। जिसके बाद शरद गुट ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र लिखकर पार्टी अध्यक्ष को बगैर बताए भाजपा और शिंदे गुट के साथ सरकार बनाने के मामले में अजित पवार समेत सभी बागी विधायकों को अयोग्य करने की मांग की थी। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अजित और शरद गुट के सभी विधायकों को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के लिए कहा था।

गौरतलब है कि शिंदे गुट के विधायकों की सुनवाई पूरी हो चुकी है, अब इस मामले में फैसले का इंतजार किया जा रहा है। शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता के मामले में विधानसभा अध्यक्ष को 10 जनवरी तक फैसला सुनाना है।

Tags:    

Similar News