मंजूरी: मातंग समाज के लिए घाटकोपर में स्थापित होगी आर्टी संस्था, अण्णा भाऊ साठे स्मारक में होगा कार्यालय
- मातंग समाज के लिए घाटकोपर में आर्टी संस्था
- चिरागनगर में प्रस्तावित अण्णा भाऊ साठे स्मारक में होगा कार्यालय
- महारेरा के नए अध्यक्ष होंगे मनोज सौनिक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति के अंतर्गत आने वाले मातंग समाज के लिए साहित्यरत्न अण्णा भाऊ साठे अनुसंधान व प्रशिक्षण संस्था (आर्टी) की स्थापना को मंजूरी दी है। मंगलवार को राज्य के सामाजिक न्याय विभाग ने इससे संबंधित शासनादेश जारी किया है। पुणे के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अनुसंधान व प्रशिक्षण संस्था (बार्टी) के तर्ज पर मुंबई में आर्टी संस्था स्थापित होगी। घाटकोपर के चिरागनगर में अण्णा भाऊ साठे का राष्ट्रीय स्मारक बनाया जाएगा। इसी स्मारक में आर्टी संस्था की स्थापना होगी। इस स्मारक में आर्टी संस्था के कार्यालय के लिए जगह निश्चित करने की कार्यवाही झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (एसआरए) को करना होगा। सरकार ने प्रस्ताव स्मारक का कामकाज पूरा होने तक आर्टी संस्था को किराए पर जगह लेकर काम शुरू करने को मंजूरी दी है। आर्टी संस्था के लिए प्रबंध निदेशक और निबंधक पद मंजूर किया गया है। इसके अलावा सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को सेवा करार पद्धति, आउटसोर्सिंग और अतिरिक्त पदभार देकर आर्टी संस्था का कामकाज शुरू करना होगा। सरकार ने शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण, अनुसंधान, कौशल्य विकास, रोजगार व स्वयंरोजगार, प्रशिक्षण, स्टार्ट-एप, रोजगार सृजन आदि काम के लिए आर्टी संस्था बनाई जाएगी। अनुसूचित जाति के अंतर्गत आने वाले मातंग, मांग, मिनिमादिग, दखनी-मांग, मांग-म्हशी, मदारी, गारूडी, राधेमांग, मांग-गारोडी आदि समाज के विकास के लिए आर्टी संस्था स्थापित करने को मंजूरी दी है।
महारेरा के नए अध्यक्ष होंगे मनोज सौनिक
महाराष्ट्र रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (महारेरा) के नए अध्यक्ष मनोज सौनिक होंगे। मंगलवार को राज्य के गृहनिर्माण विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्य सचिव सौनिक फिलहाल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के प्रधान सलाहकार हैं। महारेरा के वर्तमान अध्यक्ष अजोय मेहता का कार्यकाल 20 सितंबर 2024 को खत्म हो रहा है। इसके बाद महारेरा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौनिक संभालेंगे। इससे पहले सौनिक बीते 31 दिसंबर 2023 को राज्य के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे। जिसके बाद सरकार ने 9 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री का प्रधान सलाहकार नियुक्त किया था। वहीं मेहता भी राज्य के मुख्य सचिव पद रह चुके हैं।