ताज होटल उड़ाने की झूठी खबर देने वाला गिरफ्तार
- दहशत फैलाने के लिए फैलाई अफवाह
- ताज होटल उड़ाने की झूठी खबर देने वाला गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई. क्राइम ब्रांच यूनिट 9 ने सांताक्रुज (पूर्व) से 36 वर्षीय जगदंबा प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया था। उसने बताया कि उसे उर्दू भाषा में एक पोस्ट मिली है, जिसमें लिखा है कि दो पाकिस्तानी नागरिक समुद्र के रास्ते मुंबई में दाखिल होकर होटल ताज को उड़ाने वाले हैं। अपना नाम मुकेश सिंह बताते हुए उसने कहा कि वह गाजियाबाद से बोल रहा है।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच यूनिट 9 के इंचार्ज दया नायक और उनकी टीम ने कॉल लोकेशन पता किया। इसके बाद पुलिस ने सांताक्रुज (पूर्व) के गोलीबार इलाके में जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में वह मोबाइल फोन भी मिल गया, जिससे आरोपी ने कॉल किया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दहशत फैलाने के लिए उसने झूठी खबर फैलाई। 31 अगस्त को एक शख्स ने अहमदनगर से फोन कर मंत्रालय में बम रखे होने की गलत सूचना दी थी।