प्रशासनिक मंजूरी: शिवकालीन शस्त्रों का चलता-फिरता संग्रहालय तैयार करने को मंजूरी
- 9 करोड़ 95 लाख रुपए के बजट को प्रशासनिक मंजूरी
- शिवकालीन शस्त्रों का चलता-फिरता संग्रहालय तैयार करने को मंजूरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने शिवकालीन शस्त्रों का चलता-फिरता संग्रहालय तैयार करने के लिए 9 करोड़ 95 लाख रुपए के बजट को प्रशासनिक मंजूरी दी है। गुरूवार को राज्य के सांस्कृतिक कार्य विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव और 350 वें शिवराज्याभिषेक सम्मेलन के अंतर्गत यह स्वीकृति दी है। इससे राज्य में शिवकालीन शस्त्रों का चलता-फिरता संग्रहालय के प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसके पहले 5 दिसंबर 2022 को राज्य के सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की अध्यक्षता वाली कोर कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें सांस्कृतिक कार्य निदेशालय को शिवराज्याभिषेक- विभिन्न कार्यक्रम के लिए 50 करोड़ रुपए की निधि उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया था। इसके आधार पर अब संग्रहालय बनाने के लिए निधि मंजूरी की गई है।