मुंबई: एंटोप हिल पुलिस ने दिया दीपावली गिफ्ट, 36 लोगों को चोरी गया मोबाइल लौटाया
- चोरी गया मोबाइल लौटकर अनोखा गिफ्ट दिया
- पुलिस ने दिया दीपावली गिफ्ट
- 36 लोगों को लौटाया चोरी गया मोबाइल
डिजिटल डेस्क, मुंबई. एंटोप हिल पुलिस ने ठीक दीपावली के एक दिन पहले 36 लोगों को उनका चोरी गया मोबाइल लौटकर अनोखा गिफ्ट दिया है । चोरी हुए मोबाइल के इस मामले को सुलझाने के लिए डिटेक्शन टीम की महिला सिपाही रोशन कांबले ने अथक प्रयास किया जिसका नतीजा है कि चोरी हुए 36 मोबाइल रिकवर हो पाए। रोशन कांबले ने बताया कि आईएमईआई (IMEI) नंबर की मदद से पहले चोरी के मोबाइल में चल रहे सिम को ब्लॉक करा देती, जिससे वह मोबाइल किसी काम का नहीं रह जाता फिर उस मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति को थाने बुलाया जाता तो वह यही बताता कि उसने मोबाइल सस्ते में ख़रीदा है मोबाइल किसका है कहा से आया उसे नहीं पता। इस तरह से 36 मोबाइल को रिकवर किया और उसके मूल मालिक लौटाया जो दीपावली के पहले मिले वापस मिले अपने मोबाइल के लिए एंटोप हिल पुलिस को कोटि कोटि धन्यवाद दे रहे है। डीसीपी जोन 4 प्रशांत कदम के आदेश से शनिवार को एंटोप हिल पुलिस स्टेशन में सभी 36 मोबाइल जिसकी कीमत 7 लाख मूल्य है सभी को वापस किया गया। इस मौके पर थाना इंचार्ज मनोज हेगिष्टे,पीआई योगेश चव्हाण ,एपीआई संजय जगताप और बाकी पुलिस अधिकारी और सिपाही मौजूद थे