मुख्यमंत्री चिकित्सा मदद कक्ष: रोगियों को 112 करोड़ की राशि वितरित, 13 हजार से ज्यादा मरीज उठा चुके हैं फायदा
13 हजार से ज्यादा मरीज उठा चुके हैं फायदा
डिजिटल डेस्क, मुंबई. मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कक्ष से राज्य के हजारों मरीजों को लाभ मिल गया है। चिकित्सा सहायता कक्ष के 14 महीनों के कार्यकाल में अभी तक 13 हजार से ज्यादा गरीब मरीजों को सरकार ने 112 करोड रुपए से ज्यादा की सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कक्ष के प्रमुख मंगेश चिवटे ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में इस कक्ष की स्थापना हुई है तभी से राज्य के मरीज इसका फायदा उठा रहे हैं।
मंगेश चिवटे ने कहा कि राज्य के मरीज पैसों की तंगी के चलते निजी अस्पतालों में अपना इलाज नहीं करा सकते उनको सरकार के जरिए निधि उपलब्ध कराकर उनका इलाज निशुल्क कराया जा रहा है। चिवटे ने कहा कि इसके अंतर्गत मरीजों की एंजियोप्लास्टी, बाईपास सर्जरी, कैंसर का इलाज, केमोथेरपी, डायलिसिस के अलावा छोटे बच्चों की सर्जरी और जन्म से दिल में हुए छेद का इलाज कराया जा रहा है। इससे गरीब मरीजों को काफी लाभ मिल रहा है। मंगेश ने कहा कि महाविकास आघाडी के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कक्ष बंद हो गया था जिसके चलते राज्य के गरीब मरीज इस सेवा का लाभ उठाने से वंचित रह गए थे। जैसे ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य की कमान संभाली तो इस कक्ष को फिर से शुरू कर दिया गया। वैसे इस कक्ष की शुरुआत साल 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की थी। मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता निधि बड़ी आसानी से हासिल की जा सकती है। इसके लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कक्ष (सीएमएमआरएफ ) एप्लीकेशन के जरिए अप्लाई किया जा सकता है।