पार्टी का विस्तार: अजित पवार बोले - किसी भी महत्वपूर्ण पद पर बैठने के लिए विधायकों की संख्या जरूरी
- कार्यकर्ताओं को संबोधन
- महत्वपूर्ण पद पर बैठने के लिए विधायकों की संख्या जरूरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं राकांपा (अजित) नेता अजित पवार राज्य में अपनी पार्टी का विस्तार करने में जुटे हुए हैं। रविवार को छत्रपति संभाजीनगर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजित पवार ने संभाजीनगर संभाग में अपने विधायकों और सांसदों की संख्या बढ़ाने की वकालत की है। अजित पवार ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जमीन पर पैर रखकर पार्टी को आगे बढ़ाना होगा। अजित ने कहा कि किसी भी महत्वपूर्ण पद पर बैठने के लिए विधायकों की पर्याप्त संख्या की जरूरत होती है।
संभाजीनगर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि उन्हें कार्यकर्ता कहते रहते हैं कि दादा आपको इस पद पर होना चाहिए, लेकिन बोलने से कुछ नहीं होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी महत्वपूर्ण पद पर बैठने के लिए विधायकों की जादुई संख्या की जरूरत होती है। अजित का इशारा मुख्यमंत्री पद को लेकर था। अजित ने गांव के सरपंच के चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे सरपंच चुनाव में 13 सदस्यों की बॉडी के लिए 7 से 8 सदस्यों की जरूरत सरपंच बनने के लिए होती है। वैसे ही मुख्य पद के लिए विधायकों और सांसदों के लिए भी ऐसे ही जरूरत पड़ती है। उसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जमीन पर मेहनत करनी होगी।
अजित पवार ने कहा कि अगले कुछ महीनो में लोकसभा चुनाव होने वाला है। इसके लिए आप (कार्यकर्ताओं) में कितनी ताकत है यह पता लग जाएगा। तीनों दल महायुति में चुनाव लड़ेंगे जिसमें एक साथ एकजुट काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा जाए।