शरद पवार पर निशाना: अजित पवार ही है एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष – मंत्री आत्राम
- मंत्री आत्राम का बड़ा बयान
- अजित पवार ही है एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
- धनगर को न दिया जाए एसटी कोटे का आरक्षण - झिरवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम ने कहा कि एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार ही है। शरद पवार पार्टी के अध्यक्ष नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी किसके साथ है, यह सभी जानते है। इसलिए इस मुद्दे पर और ज्यादा बोलने की आवश्यकता नहीं है।
दरअसल, बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरी झिरवाल के नेतृत्व में विधानमंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में एनसीपी कोटे से मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम भी शामिल थे। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मंत्री आत्राम ने महाराष्ट्र सदन में मीडिया से बातचीत में यह बात कहीं। शरद पवार ने चुनाव आयोग मंश दाखिल याचिका में वे ही अध्यक्ष होने की बात कहीं है। यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामला चुनाव आयोग में होने के कारण इस पर वे कुछ नहीं कहेंगे।
धनगर को न दिया जाए एसटी कोटे का आरक्षण - झिरवाल
झिरवाल ने कहा कि आदिवासी समुदाय की एक महिला की राष्ट्रपति पद पर पहली बार नियुक्ति हुई है। इसलिए प्रदेश के आदिवासी विधायकों की कई दिनों से राष्ट्रपति से मुलाकात की इच्छा थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से यह संभव नहीं हो पा रहा था। बुधवार को हमें राष्ट्रपति से मिलने का समय मिला। इसलिए आज उनसे मुलाकात की और देश में आदिवासियों की समस्याओं सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में 12 विधायक शामिल थे।
धनगर समुदाय द्वारा एसटी में शामिल करने की हो रही मांग पर झिरवाल ने कहा कि धनगर समुदाय को अलग से आरक्षण देने पर हमारी आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्हें एसटी कोटे से आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए।