अजित गुट करेगा लोकसभा चुनाव की तैयारी जल्द शुरु
- राकांपा मंत्री पार्टी कार्यालय में लगाएंगे जनता दरबार
- लोकसभा चुनाव की तैयारी जल्द शुरु
डिजिटल डेस्क, मुंबई. उपमुख्यमंत्री एवं राकांपा नेता अजित पवार ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने का फैसला किया है। शुक्रवार को अजित गुट की पार्टी दफ्तर में हुई नेताओं की बैठक में फैसला लिया गया कि जल्द ही पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, अजित पवार के आलावा बड़े नेता राज्य का दौरा शुरु करेंगे और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को जनता को बताएंगे। राकांपा अजित गुट प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि उनकी पार्टी के सभी 9 मंत्री पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे। सभी मंत्रियों को हिदायत दी गई है कि कोशिश रहे कि मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान हो जाए। गौरतलब है कि भाजपा ने पहले ही साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा, शिंदे गुट और अजित गुट के बड़े नेता पहले ही कह चुके हैं कि तीनों पार्टियां गठबंधन में चुनाव लड़ेंगी।