मसौदा तैयार: राज्य में पहली कक्षा से कृषि विषय पाठ्यक्रम में किया जाएगा शामिल

  • कृषि शिक्षा का मसौदा हुआ तैयार
  • शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-24 15:32 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. आगामी शैक्षणिक सत्र से राज्य के स्कूलों में पहली कक्षा से खेती-बाड़ी की जानकारी दी जाएगी। स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने रविवार को यह घोषणा की। केसरकर दापोली कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे थे, जहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भविष्य में कृषि शिक्षा की जरूरत को देखते हुए अब स्कूली पाठ्यक्रम में ही कृषि विषय को शामिल करने का फैसला किया गया है।

केसरकर ने कहा कि पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंच रहा है। इसे बचाने के लिए विद्यार्थियों और युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है साथ ही उनके मन में पर्यावरण के प्रति रुचि भी जगाई जानी चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि कृषि के बारे में उन्हें शुरुआत से ही जानकारी दी जाए। उन्होंने बताया कि कृषि शिक्षा से जुड़ा मसौदा तैयार कर लिया गया है और आगामी शैक्षणिक सत्र से ही इस विषय को पाठ्यक्रम में शामिल करने की कोशिश है। हालांकि अभी इसके लिए शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिए जाने की जरूरत है क्योंकि ज्यादातर शिक्षकों ने कृषि की पढ़ाई नहीं की है। केसरकर ने कहा कि ज्यादातर शिक्षक बीएससी बीएड, बीए बीएड, एचएससी डीएड करके भर्ती हुए हैं इसलिए इन शिक्षकों को भी कृषि से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी।

Tags:    

Similar News