आरोप-प्रत्यारोप: मलिक को लेकर फडणवीस का बयान निंदनीयः त्रिपाठी

राकांपा विधायक को लेकर उत्तरभारतीय नेता आमने-सामने

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-08 13:38 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई । राकांपा विधायक नवाब मलिक को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की टिप्पणी के बाद कांग्रेस के उत्तरभारतीय नेता मलिक के समर्थन में आगे आए हैं। पूर्व मंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि हिंदीभाषी नेता मलिक को लेकर फडणवीस का रवैया निंदनीय है।उन्होंने कहा कि फडणवीस द्वारा उपमुख्यमंत्री अजित पवार को लिखे पत्र में मलिक को लेकर जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह उचित नहीं है। भाजपा हमेशा सामाजिक बंटवारे की कोशिश करती है।

फडणवीस की भूमिका बिल्कुल सहीः पांडेय

प्रदेश भाजपा उत्तरभारतीय मोर्चा के अध्यक्ष डा संजय पांडेय ने कहा कि जिस पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चल रहा उस नवाब मालिक के बारे में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की भूमिका राष्ट्र हित से सुसंगत है। उन्होंने कहा कि जो यह कह रहे हैं की भाजपा समाज को बाट रही है। वे उपमुख्यमंत्री के बयान का विरोध कर रहे हैं, उनको यह स्पष्ट करना चाहिए की उनके लिए देश की सुरक्षा पहले है अथवा कोई धर्म विशेष या फिर व्यक्ति विशेष। उन्होंने कहा कि श्री फडणवीस के साथ पूरा देश खड़ा है।

Tags:    

Similar News