प्रक्रिया जल्द शुरू: अगले सप्ताह शिक्षक भर्ती के लिए आ सकता है विज्ञापन

भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे युवाओं को मिलेगी राहत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-24 11:10 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे राज्य के लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कुल 39 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती के लिए अगले सप्ताह विज्ञापन जारी हो सकते हैं। शिक्षा विभाग से जुड़े विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक आगामी गुरुवार यानी 28 दिसंबर को शिक्षकों की भर्ती से जुड़े विज्ञापन जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद पवित्र पोर्टल के जरिए शिक्षकों के पदों के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। शिक्षा आयुक्त सूरज मांढरे ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि रोस्टर की जांच का काम पूरा हो गया है सभी सीईओ को जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। मंत्री दीपक केसरकर की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि 25 दिसंबर तक विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। भर्ती से जुड़ी सभी अड़चनों को दूर कर लिया गया है और विज्ञापन जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।

जिला अंतर्गत तबादलों के कारण रुकी थी भर्ती

बता दें कि राज्य के सभी जिलों की जिला परिषद स्कूलों में शिक्षकों के 30 हजार रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया एक साथ शुरू होगी। इसके अलावा अनुदानित स्कूलों में भी करीब 20 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं। सरकार ने 80 फीसदी रिक्त पदों को भरने की मंजूरी दी थी। लेकिन रोस्टर जांच को लेकर कुछ विधायकों ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद 10 फीसदी और पदों पर फिलहाल भर्ती न करने का फैसला किया गया है। सूत्रों के मुताबिक जिला परिषद और अनुदानित स्कूलों को मिलाकर करीब 39 हजार शिक्षकों के पदों के लिए विज्ञापन जारी हो सकते हैं। इससे पहले जिले के भीतर तबादले की प्रक्रिया पूरी न होने के चलते शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया रुकी हुई थी, जो अब पूरी हो चुकी है। क्रिसमस की छुट्टी के बाद औपचारिकताएं पूरी कर गुरुवार को विज्ञापन जारी किए जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News