शिंदे गुट पर निशाना: आदित्य ने कहा - अब किसी सूरत में गद्दारों की बात नहीं सुनेगा महाराष्ट्र

  • एकनाथ शिंदे गुट पर टिप्पणी
  • गद्दारों की बात महाराष्ट्र नहीं सुनेगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-23 13:35 GMT

डिजिटल डेस्क, छत्रपति संभाजीनगर। युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे गुट पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जेल में डाले जाने के डर से वह गुजरात चले गए। ऐसे गद्दारों की बात महाराष्ट्र नहीं सुनेगा। महाराष्ट्र में गद्दारों को कोई नहीं पूछेगा। हमारी क्या ताकत है, इस बात पता अब 4 जून को लग जाएगा। ठाकरे सोमवार, 22 अप्रैल को औरंगाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार चंद्रकांत खैरे का नामांकन-पत्र दाखिल करने के लिए रोड शो के लिए यहां आने पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

आदित्य ने कहा कि हम शिवसेना के मशाल गीत से जय भवानी-जय शिवाजी नहीं निकालेंगे। वह हमारा ब्रीदवाक्य है। उसे हम गर्व के साथ कहेंगे। चुनाव आयेाग भाजपा का है। जय भवानी शब्द निकालने के लिए वह महाराष्ट्र का अपमान कर रहे हैं। इससे उनका महाराष्ट्र द्वेष दिखाई दे रहा है। हम पर कार्रवाई करने से पहले चुनाव आयोग को भाजपा पर कार्रवाई करनी चाहिए। भाजपा पर कार्रवाई करने की हिम्मत चुनाव आयोग दिखाए तो सही।

नामांकन-पत्र दाखिल करने के दौरान विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, विधायक उदय सिंह राजपूत, पूर्व महापौर नंदकुमार घोड़ेले, कांग्रेस शहराध्यक्ष शेख यूसुफ, राकांपा शहराध्यक्ष ख्वाजा शरफोद्दीन, नवीन सिंह ओबेरॉय, इकबाल गिल आदि उपस्थित थे।

पालकमंत्री भूमरे 25 को भरेंगे नामांकन-पत्र

महायुित के उम्मीदवार पालकमंत्री संदीपान भूमरे 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में औरंगाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का नामांकन-पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपेंगे। इस अवसर पर वह प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे। रैली में महायुति के प्रमुख नेता, पदाधिकारी, समर्थक उपस्थित रहेंगे। इसके लिए क्रांति चौक में सुबह 9 बजे महायुति के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से उपस्थित रहने की अपील की गई है।



Tags:    

Similar News