खुदकुशी: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता ने की आत्महत्या, बेटियों से की थी फोन पर बात
- अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता ने की आत्महत्या
- अनिल मेहता ने मौत से पहले बेटियों से की थी फोन पर बात
डिजिटल डेस्क, मुंबई. अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता अनिल मेहता (62) ने बुधवार की सुबह अपने घर की बालकनीसे कूदकर आत्महत्या कर ली। वे बांद्रा पश्चिम की आयशा मनोर में रहते थे। बांद्रा पुलिस ने इस मामले में दुर्घटना मृत्यु(एडीआर) का मामला दर्ज किया है।इसकी प्राथमिकपोस्टमार्टम रिपोर्टगुरुवार कोआ सकती है। जिसके बाद मामला साफ हो पाएगा। बांद्रा पुलिसके मुताबिक आत्महत्या करने से पहले अनिल मेहता ने अपनी दोनों बेटियों मलाइका और अमृता से फोन पर बात की थी।
बीमारी से थक गया हूं
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या के ठीक पहले अनिल मेहता ने अपनी बेटियों मलाइका और अमृता अरोड़ा से फोन पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि मैं बीमार हूं और पूरी तरह से थक गया हूं। पुलिस ने बताया कि इस बातचीत के बाद वो सिगरेट पीने के लिए बालकनी में आए और खुदकशी कर ली। जब यह घटना हुई उस दौरान घर में उनकी पूर्व पत्नी और मलाइका की मां जॉयस पॉलीकार्प और नौकरमौजूद थे।
सुसाइड नोट नहीं मिला
अनिल मेहता के आत्महत्या करने की जानकारी बांद्रा पुलिस को बुधवार की सुबह करीब 10.30 बजे के करीब मिली थी।पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अनिल मेहता के शव को भाभा अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
आत्महत्या का मामला
पुलिस के जोन-9 के डीसीपी राजतिलक रोशन ने बताया कि पुलिस को सुबह 10.30 बजे घटना की जानकारी मिली। हमारी जांच चल रही है और हम हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं। हमारी प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
घर पहुंची फिल्म हस्तियां
मलाइका अरोड़ा के पिता द्वारा आत्महत्या किये जाने की खबर सुनकर उनके पूर्व दामाद अरबाज खान परिवार के साथ नके घर पर पहुंचे। वहां पर अर्जुन कपूर और सोहेल खान भी पहुंचे थे।
पूर्व पत्नी समेत कुछ के बयान दर्ज
बांद्रा पुलिस ने इस मामले में अनिल मेहता की पूर्व पत्नी जॉयस पॉलीकार्प सहित कुछ अन्य लोगों का बयान दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अपने बयान में उनकी पूर्व पत्नी ने बताया है कि वह जब बालकनी में अनिल मेहता को देखने के लिए आईं तो वे वहां नहीं थे। जब उन्होंने नीचे देखा तो वह गिरे पड़े थे और इमारत का वॉचमैन मदद के लिए चिल्ला रहा था। वॉचमैन का भी बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है और जल्द ही मलाइका और अमृता का भी बयान दर्ज करेगी।