बॉम्बे हाईकोर्ट: अभिनेता अभिनव कोहली ने बेटे से मिलने की लगाई गुहार
- बुधवार को अदालत में अभिनेत्री श्वेता तिवारी की छलकी आंखे
- श्वेता के खिलाफ दायर किया अवमानना याचिका
- अदालत ने श्वेता को हलफनामा दायर करने का दिया निर्देश
डिजिटल डेस्क, मुंबई, शीतला सिंह. अभिनेता अभिनव कोहली ने बॉम्बे हाई कोर्ट से अपने बेटे रेयांश से मिलने की गुहार लगाई है। कोहली ने अदालत में अभिनेत्री श्वेता तिवारी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर किया है। अदालत ने बुधवार को सुनवाई के दौरान श्वेता से बेटे के विषय में पूछा, तो उनकी आंखें छलक गयी। उन्होंने बेटे के कोहली से दो बार मिलने की बात कही। अदालत ने चार सप्ताह में श्वेता को हलफनामा और कोहली को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
न्यायमूर्ति रेवती मोहिते ढेरे और न्यायमूर्ति गौरी गोडसे की खंडपीठ के समक्ष बुधवार को अभिनेता अभिनव कोहली की अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका में दावा किया गया है कि वह पिछले आठ महीने से अपने बेटे से न तो मिल पाए हैं और न ही उससे बातचीत हो पा रही है। कोहली ने इस साल मई में बेटे से मिलने नहीं देने के लिए अभिनेत्री श्वेता तिवारी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर किया था। याचिका में उन्होंने इस जनवरी से पहले की तरह बेटे से मिलने और फोन पर बातचीत करने की इजाजत दी जाए। याचिकाकर्ता का कहा कि अदालत ने उन्हें सितंबर 2021 में अपने आदेश में बेटे से मिलने और फोन पर बातचीत करने की इजाजत दी थी। खंडपीठ ने इस विषय में श्वेता तिवारी से पूछा, तो उन्होंने कोहली के बेटे से दो बार मिलने की बात कही है। अदालत ने चार सप्ताह में श्वेता को हलफनामा और कोहली को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
साल 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। दूसरी शादी से श्वेता को एक बेटा है, शादी के महज कुछ साल हुए ही थे कि श्वेता और अभिनव में भी विवाद शुरू हो गए. श्वेता और अभिनव की राहें अलग-अलग हो गई, लेकिन उनके रिश्ते की तार 7 वर्षीय बेटे ने जोड़े रखा है। बेटे के प्यार में न चाहते हुए मिलना पड़ता है। इससे पहले साल 1998 में श्वेता ने राजा चौधरी से शादी की थी। इस जोड़े की एक बेटी भी है। श्वेता तिवारी ने साल 2011 में राजा चौधरी से तलाक ले लिया था। उस दौरान श्वेता ने राजा पर आरोप लगाया था कि वह उनसे मारपीट करते हैं।