एयर होस्टेस की हत्या के आरोपी ने लॉकअप में की आत्महत्या, पैंट को बनाया फांसी का फंदा

  • आरोपी ने लॉकअप में की आत्महत्या
  • एयरहोस्टेस की हत्या के आरोपी ने उठाया कदम
  • पैंट को बनाया फांसी का फंदा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-08 14:14 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. अंधेरी (पूर्व) के मरोल में एयरहोस्टेस की हत्या के आरोपी ने शुक्रवार सुबह पुलिस लॉकअप में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पैंट से फंदा बना कर आरोपी विक्रम अटवाल (35 ) बाथरूम के नल पर लटक गया। अटवाल मरोल स्थित एन.जी. कॉम्प्लेक्स में सफाई कर्मी था, जहां किराए के घर में एयरहोस्टेस अपनी बहन के साथ रहती थी। रविवार सुबह आरोपी उसके घर में यह कह कर घुसा था कि टॉयलेट की लाइन चेक करनी है। इसके बाद उसने युवती के साथ दुराचार की कोशिश की। आरोपी जब अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुआ तब उसने चाकू से युवती का गला चीर कर हत्या कर दी। अदालत ने अटवाल को शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में दिया था। उसे अंधेरी पुलिस थाने के लॉकअप में रखा गया था। हिरासत खत्म होने के बाद अदालत में पेशी से पहले ही उसने खुदकुशी कर ली। सूत्रों के मुताबिक सुबह 6:30 से 7:30 बजे के बीच आरोपी फंदे से लटका। युवती छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी। एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग के लिए वह मुंबई आई थी।

दूसरा मामला: डेढ़ महीने के भीतर लॉकअप में यह दूसरी आत्महत्या है। 28 जुलाई को बोरीवली लॉकअप में मारपीट के आरोपी दीपक शिवाजी जाधव (28) का शव दरवाजे पर लटका मिला था। अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में वह जमानत पर जेल से छूटा था।

Tags:    

Similar News