मध्य रेल के 9 कर्मचारी महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित, योगदान की सराहना

  • 'महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार
  • पुरस्कार में एक पदक, प्रशस्ति प्रमाण पत्र
  • अनुकरणीय संरक्षा कार्य का एक प्रशस्ति पत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-03 12:22 GMT

डिजिटल डेस्क,मुंबई. मध्य रेल के महाप्रबंधक राम करन यादव ने मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई में आयोजित एक समारोह में मध्य रेल के 9 कर्मचारियों यानी मुंबई, नागपुर, पुणे, सोलापुर मंडल से 2-2 और भुसावल मंडल से 1 कर्मचारी को 'महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार' से सम्मानित किया।यह पुरस्कार ड्यूटी के दौरान उनकी सतर्कता, अप्रिय घटनाओं को रोकने और पिछले माह के दौरान ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित करने में उनके योगदान की सराहना के लिए दिए गए। पुरस्कार में एक पदक, प्रशस्ति प्रमाण पत्र, अनुकरणीय संरक्षा कार्य का एक प्रशस्ति पत्र और 2000/- रुपये नकद शामिल हैं। जिन कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है इनमे विनोद सावंत सकपाले , शाहिद अंसारी , विवेक गजभिए , साहेब हुसैन , रोहित पोहेकर , संतोष भीकाजी, विजय कुमार राम, जयप्रकाश, गणेश गाडगे का समावेश हैं।

यादव संघ की नई कार्यकारिणी से संभाला कार्यभार, पूर्व पदाधिकारियों से विवाद के चलते बुलानी पड़ी पुलिस

मुंबई यादव संघ की नवनिर्वाचित कमेटी ने मंगलवार को अध्यक्ष अजय यादव की अगुआई में अपना कार्यभार संभाल लिया हालांकि इस दौरान भी विवाद जारी रहा और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा। चैरिटी कमिश्नर की निगरानी में जनवरी महीने में हुए चुनावों में जीत के बाद यदुवंशी एकता पैनल संघ की बागडोर नहीं संभाल पाया था। अजय यादव ने बताया कि पुरानी कमेटी को लोग हार के बावजूद पद छोड़ने को तैयार नहीं थे और फर्जी कागजात के आधार पर जीत के दावे कर रहे थे। मंगलवार को हम कार्यभार ग्रहण करने श्रीकृष्ण योगीराज विद्यालय पहुंचे जहां संघ का कार्यालय है तो वहां कुछ लोगों ने विवाद पैदा करने की कोशिश की। स्कूल में परीक्षा हो रही थी लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों की मदद से परीक्षा रद्द करवाने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश हुई। इसलिए हमने मामले की सूचना पुलिस को दे दी और साकीनाका पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने माहौल शांत कराया। उपाध्यक्ष गिरिजाशंकर यादव ने कहा कि हमने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी बच्चे स्कूल में परीक्षा देने दाखिल हो सकें। माहौल खराब करने की कोशिश को असफल कर दिया गया। यदुवंशी एकता पैनल से जुड़े लोगों ने आरोप लगाया कि एक स्थानीय जनप्रतिनिधि की शह पर पराजित पैनल से जुड़े व्यक्ति ने नई कार्यकारिणी के सदस्यों को धमकाने की भी कोशिश की। संघ के महासचिव बीएल यादव ने कहा कि नई कार्यकारिणी को काम करने से लगातार रोका जा रहा है। इससे यादव समाज में भारी नाराजगी है।

Tags:    

Similar News