यात्रीगण कृपया ध्यान दें!: मध्य रेलवे में 3 दिन का महा-ब्लॉक, शुक्रवार-शनिवार और रविवार लोकल सेवाएं रहेंगी प्रभावित
- 3 दिन के 930 लोकल सेवाएं रहेंगी कैंसिल
- 3 दिन का महा-ब्लॉक, 930 लोकल कैंसिल, 444 शार्ट टर्मिनेट होगी
- मध्य रेलवे की लोकल सेवाएं प्रभावित रहेंगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई. उपनगरीय लोकल ट्रेन से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए ध्यान देनेवाली खबर है। मध्य रेलवे ने ठाणे में 63 घंटे और सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) से भायखला के बीच 36 घंटे का महा-ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। यह गुरुवार-शुक्रवार की रात 12:30 बजे से शुरू हो जाएगा और रविवार की दोपहर 03:30 बजे तक चलेगा। 3 दिन के इस ब्लॉक के दौरान 930 से अधिक लोकल सेवाएं रद्द रहेंगी। इस दौरान कई मेल एक्सप्रेस ट्रेन रद्द या शार्ट टर्मिनेट कि जाएंगी।
6 महीने का काम 3 दिन में
सीएसएमटी में 24 डिब्बा मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के लिए प्लेटफार्म का विस्तार किया जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर 10/ 11 पर नॉन इंटरलॉकिंग वर्क से संबंधित कार्यों के लिए यह 36 घंटे का विशेष महा-ब्लॉक लिया गया है। जबकि 63 घंटे का ब्लॉक ठाणे स्टेशन पर लिया जा रहा है। यहां प्लेटफार्म की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। प्लेटफार्म का काम तय समय पर पूरा हो इसलिए सीमेंट के ब्लॉक तैयार किए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह महा-ब्लॉक मध्य रेलवे के लिए इसलिए विशेष है क्योंकि इस ब्लॉक के दौरान 6 महीने का काम महज तीन दिन में पूरा किया जाएगा।
ब्लॉक सेक्शन
ठाणे ब्लॉक के दौरान सीएसएमटी की दिशा से अप स्लो लाइन पर कलवा से ठाणे, डाउन फास्ट लाइन ठाणे से कलावा, अप फास्ट लाइन कलवा से ठाणे का सेक्शन ब्लॉक रहेगा। सीएसएमटी में लिए गए ब्लॉक के दौरान अप और डाउन लोकल सेवाएं सीएसएमटी से भायखला, सीएसएमटी से वडाला सभी लाइन बंद रहेंगी।
930 लोकल कैंसिल, 444 शार्ट टर्मिनेट होगी
तीन दिन के इस ब्लॉक के दौरान कुल 930 से अधिक लोकल सेवाएं रद्द रहेंगी। शुक्रवार के ब्लॉक में 161 लोकल, शनिवार के ब्लॉक में 534 लोकल और रविवार के ब्लॉक में 235 लोकल सेवाएं कैंसिल रहेंगी। जबकि 444 लोकल सेवाओं को शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। इनमें शनिवार को 307 और रविवार को 139 सेवाओं का समावेश है।
रजनीश गोयल, डीआरएम, मध्य रेलवे के मुताबिक मध्य रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि प्लेटफार्म पर होने वाली भीड़ से बचने के लिए यात्रा से बचें। जरूरत पड़ने पर ही यात्रा करें। शहर के सभी प्रतिष्ठानों से भी अपील की गई है कि कर्मचारियों को वर्क फ्रोम होम करने की इजाजत दें।