गरबे की ताल पर थिरके हजारों कदम... उत्सव का साक्षी बना पूरा शहर
दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव 2023: सतरंगी शाम के आखिरी दिन 5 किलो का लहँगा और 3 किलो की काठियावाड़ी पगड़ी पहन किया गरबा, पार्टिसिपेंट्स ने बेहतरीन परफॉर्मेंस से आखिरी दिन दर्शकों का दिल जीत लिया
डिजिटल डेस्क जबलपुर। आखिरी दिन हजारों लोग गरबे की ताल पर एक साथ थिरके। लाइव म्यूजिक और डाँडिया की खनक के साथ एमएलबी ग्राउंड में आयोजित "दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव 2023 में चार चाँद लग गए। शुक्रवार की शाम परिधानों की चमक भी आसमान तक
पहुँची। चेहरे पर असीम उत्साह और दिल में खुशी लेकर पार्टिसिपेंट्स भी झूम उठे। शानदार डेकोरेशन के बीच सर्किल में किसी ने 5 किलो का राजस्थानी लहँगा तो किसी ने 3 किलो की काठियावाड़ी पगड़ी पहनकर गरबा किया। इस बीच चोटी और छतरी में एलईडी लाइटिंग भी खूब चमकी। एक बार िफर कभी न भूल पाने वाली पारंपरिक गुजराती गरबे की शाम की पूरी संस्कारधानी साक्षी बनी। पार्टिसिपेंट्स ने भी अपनी परफॉर्मेंस से धूम मचा दी। समापन पर अगले साल फिर मिलेंगे के वादे के साथ विदा ली।
कुछ मनमोहक नजारे ऐसे भी...
कृष्ण के रंग में दिखी वेशभूषा
किसी ने सिर पर मोर-मुकुट सजाया, तो किसी के परिधानों में मोरपंख नजर आए।
परिधानों के साथ ही कृष्ण रूप में मेक-अप भी आकर्षण का केन्द्र रहा। सुंदर
परिधानों में गरबा करते प्रतिभागी मनमोहक लगे।
लाइट्स ने किया अट्रैक्ट
पारंपरिक
परिधानों में झिलमिलाती लाइटिंग भी खूब जमी। प्रतिभागियों ने अपने
परिधानों में भी एक से बढ़कर एक एक्सपेरिमेंट्स किए, किसी ने लहँगे में
लाइटिंग लगाई, तो किसी ने पगड़ी में। ड्रेसेस में लगी लाइट्स ने भी
प्रतिभागियों के परिधानों की खूबसूरती में चार चाँद लगाए।
सेम ड्रेस की जोडिय़ाँ
किसी ने कालबेलिया लहँगे कॉपी किए, तो किसी ने तमिल ड्रेस में ट्विनिंग की। गरबा महोत्सव में कई प्रतिभागी जोडिय़ों में भी नजर आए, जिन्होंने एक जैसी ड्रेस पहनी हुई थी।
दैनिक भास्कर भी लिखा
ज्यादातर पार्टिसिपेंट्स ने अपनी ड्रेस में दैनिक भास्कर गरबा लिखवाया। सर्किल में उनकी ड्रेस अलग से हाईलाइट हो रही थी।
ये रहे विजेता
बेस्ट ड्रेस मेल आकाश शेवलानी, बेस्ट डांस मेल प्रियेश कुमार शर्मा, बेस्ट डांस फीमेल विजया जाट, बेस्ट ड्रेस फीमेल प्रतिभा निगम, बेस्ट कपल डांस निखर अन्वेषा ठाकुर, बेस्ट ड्रेस कपल शौर्या सोनी और अनमोल श्रीवास, बेस्ट ड्रेस गर्ल समृद्धि साहनी, बेस्ट डांस गर्ल रुचि रोहित जेठा, बेस्ट ड्रेस गर्ल छवि इजवानी, बेस्ट ड्रेस गर्ल अदिती बचवानी को पुरस्कार मिले। जजमेंट मालविका भनोत ने किया। मंच से पुरस्कारों का वितरण पांडे क्लासेस के संचालक एवं शिक्षाविद वीरेन्द्र पांडे, पूर्व एडीशनल एसपी सेवानिवृत्त हरीओम शर्मा के साथ ही गुजरात रंग मिलन ग्रुप के प्रशिक्षक शैलेष शिकारी एवं जतिन जैसर ने किया।
लगा जैसे कृष्ण संग गोपियाँ रास कर रही हों..
आज का अद््भुत नजारा कोई नहीं भूल पाएगा। कृष्ण के गीत में साँवरे की बंसी...,मच गया शोर सारी नगरी रे...,राधे श्याम-राधे श्याम...जैसे कुछ गानों पर ऐसा डाँडिया हुआ कि लगा जैसे सारी ब्रज की गोपियाँ कान्हा के साथ डाँडिया कर रही हों।
इस बीच ऑर्केस्ट्रा पॉलीडोर के वीनू जोसफ, उमेश सोनी, हरीश, संतोष सोनी, मिन्टू, यश सोनी, शुभम पिल्ले, प्रसन्न एवं
प्रिया श्रीवास्तव, सोनू विश्वकर्मा ने वाद्ययंत्रों एवं सुरों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा। संचालन राजेश मिश्रा ने किया। गुजरात के रंगमिलन ग्रुप के कलाकारों ने भी केडिया स्टाइल की ड्रेस पहनकर पार्टिसिपेंट्स का मार्गदर्शन कर गरबा कराया।
स्वाद भी बेमिसाल -
गरबा देखने के साथ ही लोगों ने व्यंजनों में हॉट सूप, चना रोस्ट, वेज फ्राइड राइस, ऑल मिक्स, नूडल्स, मंचूरियन से लेकर राजस्थानी प्योर थाली, पिज्जा और बर्गर का भी लुत्फ उठाया। सबसे बड़ी बात कि यहाँ बना सेल्फी जोन लोगों की भीड़ से गुलजार रहा। हर कोई फोटो के साथ भास्कर गरबा की यादें अपने साथ लेकर गया।