ट्रांसपोर्ट नगर में तीन माह पहले खोदी सड़क, फिर मुड़कर भी नहीं देखा, पैदल चलना तक मुश्किल
हद दर्जे की लापरवाही: कच्ची पार्किंग में फँस रहे ट्रक, परेशान हो रहे लोग, नगर निगम के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
चंडालभाटा में तीन दशक पहले ट्रांसपोर्ट की स्थापना की गई, लेकिन इतने लम्बे अंतराल के बाद भी यह स्थल जरूरी सुविधाओं के लिए मोहताज है। लापरवाही का आलम ये है कि चंडालभाटा ट्रांसपोर्ट नगर में 97 लाख रुपए की लागत से बनने वाली एक सड़क को खोदकर जस का तस छोड़ दिया गया है। तीन महीने से यहाँ का निर्माण कार्य ही बंद है। इससे ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि बार-बार आग्रह के बाद भी नगर निगम के अधिकारी सड़क का काम चालू नहीं करा रहे हैं।
ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने बताया कि नगर निगम ने वर्ष 2022 में चंडालभाटा ट्रांसपोर्ट नगर में 97 लाख रुपए की लागत से सीमेंट सड़क स्वीकृत की थी। वर्ष 2023 में मई के महीने में ठेकेदार ने सड़क का काम शुरू किया व डामर सड़क को खोद दिया और इसके बाद काम बंद कर दिया। अब हालत यह है कि सड़क पर ट्रकों की आवाजाही बंद हो गई है। क्षेत्रीय लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। बारिश में सड़क पर पानी भर रहा है। अभी तक कई लोग दुर्घटना का शिकार भी चुके हैं। नगर निगम के अधिकारियों से दोबारा काम शुरू कराने के लिए कई बार बातचीत की गई, लेकिन काम नहीं शुरू किया जा रहा है।
करोड़ों की टैक्स वसूली, फिर भी सुविधाएँ नहीं
ट्रांसपोर्टर राजेश अग्रवाल बबलू, परमवीर सिंह, सुधीर भागचंदानी, विराग पौराणिक, विकास केशरवानी, पवन जैन, नरेन्द्र जैन और अजीत तिवारी का कहना है कि नगर निगम हर साल ट्रांसपोर्ट नगर से करोड़ों की टैक्स वसूली करता है। यहाँ पर 572 प्लाॅट हैं। ट्रांसपोर्टरों से 4 रुपए प्रति वर्ग फीट लीज रेंट, कॉमर्शियल टैक्स और कचरा संग्रहण का टैक्स वसूला जाता है। फिर भी कोई सुविधाएँ नहीं दी जातीं।
तीस साल में दुरुस्त नहीं हो पाई पार्किंग
हैरान करने वाली बात यह है कि नगर निगम ने ट्रांसपोर्ट नगर में अभी तक पार्किंग की जगह पक्की नहीं की है। ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के तीस साल बाद भी यहाँ बदहाली है। ट्रांसपोर्टरों को मजबूरी में कच्ची पार्किंग पर ट्रक खड़े करने पड़ रहे हैं। बारिश के कारण कच्ची पार्किंग कीचड़ से लथपथ हो गई है। हालत यह है कि कच्ची पार्किंग पर रोजाना ट्रक फँस रहे हैं। इससे ट्रांसपोर्टरों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। पार्किंग को पक्का करने के लिए ट्रांसपोर्टरों ने नगर निगम को कई बार पत्र लिखा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बजबजा रहीं नालियाँ बीमारी फैलने का खतरा
ट्रांसपोर्ट नगर में रोजाना देश भर से ट्रक आते हैं। इसके बाद भी यहाँ पर नालियों की सफाई नहीं की जाती। वर्तमान में ट्रांसपोर्ट नगर की नालियाँ बजबजा रही हैं। इससे बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है। मोहित जैन, राजेश जैन, रूपेश साहू, कुंदन विश्वकर्मा, कमल बांगा और श्याम गुप्ता का कहना है कि यह सब ऐसे समय पर हो रहा है, जब शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी चल रही है।
चंडालभाटा ट्रांसपोर्ट नगर में सीमेंट सड़क निर्माण का काम स्वीकृत किया गया है। धीमी गति से निर्माण कार्य किए जाने पर ठेकेदार को तीन नोटिस दिए जा चुके हैं। यदि जल्द काम शुरू नहीं किया जाता है तो ठेका टर्मिनेट करने की कार्रवाई की जाएगी।
सत्येन्द्र चक्रवर्ती, संभागीय अधिकारी