जीएसटी की कार्रवाई: दो और गारमेंट कारोबारियों पर लगाई सवा दो लाख की पेनाल्टी
- रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया था बिना ई-वे बिल के माल
- अब तक 9.34 लाख रुपए पेनाल्टी राशि के रूप में जमा करवाए जा चुके हैं।
- विगत दिनों रेलवे स्टेशन पर गारमेंट के 163 बंडल पकड़े गए थे
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सेंट्रल जीएसटी द्वारा जबलपुर रेलवे स्टेशन पर विगत दिनों बिना ई-वे बिल का माल पकड़ा गया था। इस मामले में दो और सप्लायर से करीब सवा दो लाख रुपए की पेनाल्टी की राशि जमा कराई गई है।
विगत दिनों रेलवे स्टेशन पर गारमेंट के 163 बंडल पकड़े गए थे, जिनमें पहले ही दो बार चार कारोबारी करीब सवा सात लाख रुपए की पेनाल्टी राशि जमा करा चुके हैं। इसी मामले में बुधवार को भी कोलकाता के दो सप्लायर ने पेनाल्टी के रूप में 2.13 लाख की राशि जमा कराई गई।
इस प्रकार बिना ई-वे बिल जाँच कार्रवाई बुधवार को पूरी कर ली गई है। अब तक 9.34 लाख रुपए पेनाल्टी राशि के रूप में जमा करवाए जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि सेंट्रल जीएसटी ने मंगलवार को बिना ई-वे बिल के मिले गारमेंट के बंडल मामले में एक और कारोबारी से साढ़े पाँच लाख रुपए की राशि पेनाल्टी के रूप में जमा कराई। इससे पहले सोमवार को तीन कारोबारियों ने एक लाख 69 हजार रुपए की राशि जमा कराई है।