Jabalpur News: बिल्डिंग में फँसे आयुध कर्मी, नीचे लगी आग

दमकल कर्मियों की तत्परता से आग आगे नहीं बढ़ सकी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-01 17:40 GMT


 Jabalpur News । ओएफके एस्टेट एरिया में बीती शाम भीषण आग लग गई। बिल्डिंग नंबर 13 में सीढ़ियों के पास से आग की लपटें उठीं और विकराल रूप धारण कर लिया। बिल्डिंग मंे आयुध कर्मी और उनके परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि दमकल कर्मियों की तत्परता से आग आगे नहीं बढ़ सकी।

आयुध निर्माणी खमरिया के एस-टाइप में अधिकांश रहवासी पूजन की तैयारियों में लगे हुए थे। इसी दौरान शाम 7 बजे के करीब सीढ़ियों के पास से तेज धुआँ उठा। कुछ देर बाद आग की लपटें भी उठने लगीं। अास-पड़ोस के लोगों ने जाकर देखा कि मीटर बॉक्स के पास से चिंगारियाँ भी निकल रही हैं।

सूचना पर निर्माणी की फायर ब्रिगेड और इलेक्ट्रिक िवभाग के कर्मचारी पहुँचे। सबसे पहले पाॅवर कट कर सप्लाई रोक दी गई। इसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हादसे की वजह शाॅर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। घटना में विद्युत मीटर, बोर्ड स्विचेज को छुटपुट नुकसान होने की खबर है। दमकल सूत्रों का कहना है कि स्थिति को कंट्रोल करने में थोड़ी बहुत भी देरी होती तो गंभीर परिणाम होेते।

 

Similar News