Jabalpur News: जिला अस्पताल परिसर में बेवजह खड़े ई-रिक्शा पर लगेगा फाइन
- केवल ड्रॉप एंड गो की अनुमति, कैजुअल्टी समेत कई स्थानों पर घंटों खड़े रहते हैं ई-रिक्शा
- दूसरे वाहनाें को आने-जाने में दिक्कत
Jabalpur News: जिला अस्पताल में मरीजों को ले जाने की आड़ में ई-रिक्शा पूरे परिसर में धमाचौकड़ी मचा रहे हैं। आमतौर पर वाहनों के लिए स्टैण्ड में पार्किंग की व्यवस्था है लेकिन कई बार ज्यादा गंभीर स्थिति न होने पर मरीज ई-रिक्शा की मदद से भी आते हैं, जिसके चलते उन्हें स्टैण्ड पर खड़े होने की बजाय अंदर जाने की अनुमति मिल जाती है।
अनुमति मिलने के बाद ये ई-रिक्शा मरीज को तो उतार देते हैं लेकिन इसके बाद घंटों परिसर में ही यहाँ-वहाँ खड़े रहते हैं, जिसके चलते बेवजह भी भीड़-भाड़ नजर आती है। कई बार एम्बुलेंस समेत चिकित्सकों के वाहनों को भी प्रवेश और पार्किंग में समस्या होती है।
जानकारी के अनुसार कैजुअल्टी के सामने आए दिन बड़ी संख्या में ई-रिक्शा नजर आते हैं। मरीज अगर उपचार लेकर घर ले जाने की स्थिति में होता है तो मरीज के लौटने तक इंतजार करते हैं, ऐसे में कई बार कैजुअल्टी तक आने वाली एम्बुलेंस को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिला अस्पताल प्रबंधन तक मामले की जानकारी पहुँची तो अब ऐसे ई-रिक्शा पर फाइन लगाने की तैयारी की जा रही है।
फॉलो करना होगा सिस्टम
अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा ने बताया कि बेवजह ई-रिक्शा खड़े करना सही नहीं है। मरीज को छोड़कर तुरंत बाहर जाना चाहिए। ड्रॉप एंड गो सिस्टम फॉलो करना होगा, वहीं ऐसे ई-रिक्शा एवं अन्य वाहन जो बेवजह खड़े हैं, उन पर फाइन लगाया जाएगा, ताकि परिसर में एम्बुलेंस एवं अन्य वाहनों को आने-जाने में परेशानी न हो।