Jabalpur News: jabalpur News ।मुरुम खुदाई के दौरान खदान धँसी, पोकलेन चालक की दबने से मौत
पाटन थाना क्षेत्र की घटना, जिला पंचायत सदस्य को आवंटित है खदान
jabalpur News । पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम कुमगवाँ मंे शुक्रवार को मुरुम खुदाई के दौरान खदान धँस गई। खदान की मुरुम वहाँ काम कर रही पोकलेन मशीन पर गिरी जिससे मशीन सहित चालक उसमें दब गया। इस दौरान वहाँ कार्य कर रहे मजदूरांे ने बचाव कार्य करते हुए काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला अौर उसे इलाज के लिए मेडिकल पहुँचाया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हाे गई। सूचना पर पाटन पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की। प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि मुरुम खदान जिला पंचायत सदस्य के नाम पर आवंटित थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाटन के ग्राम कुमगवाँ मंे मुरुम खदान है, जिसे जिला पंचायत सदस्य मनोहर सिंह ने लीज पर लिया है। खदान में रोजाना की तरह शुक्रवार को भी खुदाई का काम चल रहा था, वहाँ पर पोकलेन मशीन से खुदाई की जा रही थी। मशीन को गोटेगाँव निवासी सुरेंद्र गोंड उम्र 27 वर्ष चला रहा था। मशीन से खुदाई करते समय अचानक खदान धँसक गई और पोकलेन मशीन उसमें घँस गई, वहीं चालक कैबिन में फँस गया था। धमाका सुनकर वहाँ कार्य कर रहे श्रमिकों में भगदड़ मच गई। इस बीच मशीन चालक के मुरुम में दबे होने की जानकारी लगने पर मजदूरों ने अपने स्तर पर प्रयास करते हुए मुरुम हटाकर मशीन के कैबिन में फँसे चालक सुरेंद्र को बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस घटना के कारणों की जाँच में जुटी है।