स्टेशन में नसीब नहीं हो रहा ठंडा पानी, यात्री परेशान
विडंबना: बिजली बंद हाेने की बात कहकर टरका रहे स्टॉल कर्मचारी, नलों में भी नहीं आ रहा शीतल जल
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रेलवे स्टेशनों में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने लगातार दावे जरूर किए जा रहे हैं मगर हकीकत कुछ और ही है। पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी और उमस के दौरान जबलपुर मुख्य स्टेशन में यात्रियों को ठंडा पानी नसीब नहीं हो सका है। आश्चर्य की बात तो यह है कि प्लेटफाॅर्म के अधिकांश स्टाॅलों में भी बोतल बंद ठंडा पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि इन स्टाॅलों में फ्रिज नहीं है मगर फ्रिजों में रखी पानी की बोतलें ठंडी नहीं की जा रही हैं। यात्रियों को यह कहकर टरकाया जा रहा है कि बिजली गुल होने के कारण पानी ठंडा नहीं हो पा रहा है। हालात यह है कि नलों में भी ठंडा पानी नहीं आने से यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
बाजार मूल्य से कम दाम में बिकता है पानी
जानकारों का कहना है कि रेलवे में खाने-पीने की हर वस्तु का रेट निर्धारित किया गया है। रेल प्रशासन द्वारा निर्धारित से अधिक दर में सामग्री का विक्रय करने पर कार्रवाई का प्रावधान है। इस नियम के तहत रेलवे परिसर और प्लेटफाॅर्म में पानी की दर प्रति लीटर बोतल की 15 रुपए तय की गई है। इस दर से अधिक में कोई भी पानी नहीं बेच सकता है। इस दर में यात्रियों को ठंडा पानी मुहैया कराया जाना है मगर यह दर बाजार में बिक रहे पानी की बाेतल से कम है, इसलिए भी अधिकतर स्टाॅलों में नाॅर्मल पानी की बाेतल तो निर्धारित दर में उपलब्ध कराई जा रही है मगर ठंडे पानी की बाेतल की माँग करने पर शायद ही मिल जाए।