स्कूलों का निरीक्षण, शिक्षक के अनुपस्थित मिलने पर थमाया नोटिस

जेडी के निरीक्षण से मचा हड़कंप, बच्चों की उपस्थिति भी पाई गई कम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-22 17:42 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। संभागीय संयुक्त संचालक ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम मिलने पर नाराजगी जताई। वहीं आईसीटी लैब का संचालन न किए जाने को लेकर फटकार भी लगाई। एक शिक्षक के अनुपस्थित मिलने पर नोटिस दिया गया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षाओं को देखते हुए छात्रों की उपस्थिति को बढ़ाया जाए। संयुक्त संचालक प्राचीश जैन ने शासकीय उमावि बालक पड़वार, शासकीय उमावि कन्या पड़वार स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं की शैक्षणिक प्रगति के साथ ही अर्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया जाता है कि शासकीय उमावि बालक पड़वार में छात्रों की दर्ज संख्या 177 थी, जिसमें से कुल 112 विद्यार्थी ही स्कूल आए थे। इसी तरह शासकीय उमावि कन्या पड़वार में 203 विद्यार्थियों में से कुल 157 विद्यार्थी पढऩे के लिए पहुँचे थे। वहीं कन्या शाला पड़वार में एक शिक्षक के अनुपस्थित पाए जाने पर नोटिस दिया गया है।

Tags:    

Similar News