जबलपुर: शहर से दूर बसे इंडस्ट्रियल एरिया आग लगने पर ही खाेदते हैं कुआँ

  • औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्रों में हो रहीं अग्नि दुर्घटनाओं पर चैम्बर ने जताई चिंता
  • चैम्बर द्वारा प्रशासन से त्वरित कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया गया है।
  • उपरोक्त डिमांड जबलपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा की जा रही है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-08 08:42 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर से दूर बसाए गए इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में लगातार अग्नि दुर्घटनाएँ हो रही हैं। इन क्षेत्रों में आग से बचाव के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं जबकि प्रदेश के ही अन्य शहरों में बनाए गए इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में फायर स्टेशन भी बना दिए गए हैं ताकि शहर से दमकल वाहन के पहुँचने के पहले ही आग बुझाई जा सके।

यहाँ तो जब आग लगती है तब मौके पर कुआँ खोदने की कोशिश की जाती है वरना शहर से जब तक दमकल वाहन पहुँचता है तब तक फैक्ट्री आधी खाक हो चुकी होती है। अब ऐसा न हो और व्यापारियों को बड़ा नुकसान न उठाना पड़े इसके लिए बेहतर होगा कि सभी इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में फायर स्टेशन बनाए जाएँ।

उपरोक्त डिमांड जबलपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा की जा रही है। चैम्बर द्वारा जारी वक्तव्य में औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्रों में हो रहीं अग्नि दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई है। चैम्बर द्वारा प्रशासन से त्वरित कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया गया है।

माँग की गई है कि मनेरी, उमरिया डुंगरिया, हरगढ़ औद्योगिक क्षेत्रों में फायर स्टेशन बनाया जाए। चैम्बर अध्यक्ष प्रेम दुबे ने सभी व्यापारियों एवं उद्योगपतियों से भी आग्रह किया है कि वे अपने-अपने व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्थानों में आग से बचने के उपाय करें एवं अग्नि इंशोरेन्स करवाएँ।

चैम्बर के कमल ग्रोवर, राधेश्याम अग्रवाल, अजय अग्रवाल, पंकज माहेश्वरी, अजय बख्तावर, शशिकांत पांडेय, दीपक सेठी, मुनीन्द्र मिश्रा आदि ने प्रशासन से सहयोग की अपील की है।

Tags:    

Similar News