जबलपुर: बीएड, एमएड की एडमिशन प्रक्रिया में खामी फिर रह जाएँगी कई कॉलेजों की सीटें खाली
- शेड्यूल जारी होने के बाद सीएलसी राउंड शुरू करने की छात्रों ने कही बात
- एक बार फिर काउंसलिंग को लेकर सवाल उठना शुरू हो गए हैं
- गलती का खामियाजा छात्रों और कॉलेजों दोनों को भुगतना पड़ता है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बीएड और एमएड कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो जाएगी। 21 मई को पहली लिस्ट आएगी। पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
एक बार फिर काउंसलिंग को लेकर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। दरअसल रादुविवि से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में ही पिछले तीन साल से हर बार औसत एक हजार से ज्यादा वेटिंग रहती है। फिर भी पाँच से ज्यादा सीटें खाली रह जाती हैं।
इसके बाद भी सीएलसी राउंड शुरू नहीं किया जा रहा है, न ही छात्रों के मोबाइल नंबर दिए जा रहे हैं। इस गलती का खामियाजा छात्रों और कॉलेजों दोनों को भुगतना पड़ता है।
इसी कारण सैकड़ों छात्रों को कोई भी कॉलेज अलॉट नहीं हो पाता। छात्रों का कहना है कि सीएलसी राउंड मिलना चाहिए अन्यथा इस बार भी सीटें खाली रह जाएँगी। ऐसी स्थिति में योग्य छात्रों को भी प्रवेश नहीं मिल पाएगा।
यह भी होना चाहिए
हर राउंड के बाद प्रदेश भर के कॉलेजों के नाम और उनकी खाली सीटों का स्टेटस जारी होना चाहिए। इससे छात्रों को यह पता चल सकेगा कि जिन कॉलेजों को
वह अपनी पहली, दूसरी और तीसरी प्राथमिकता में रख रहा है उनमें सीटें खाली भी हैं या नहीं। रादुविवि से जुड़े बीएड-एमएड के 45 कॉलेज दायरे में आते हैं। छात्रों का कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग के समक्ष इस मामले में अपनी बात रखेंगे, ताकि दिक्कत न हो।
तीन चरणों में ऐसे चलेगी काउंसलिंग
पहला राउंड
01 मई से 9 मई तक रजिस्ट्रेशन।
02 मई से 11 मई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन, 21 को लिस्ट आएगी।
25 तक संबंधित कॉलेजों में फीस जमा करना होगी।
दूसरा राउंड
21 मई से 28 मई तक रजिस्ट्रेशन।
22 मई से 30 मई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन, 9 जून को लिस्ट आएगी।
13 तक फीस जमा करना होगी।
तीसरा राउंड
7 जून से 12 जून तक रजिस्ट्रेशन।
8 जून से 13 तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन, 25 जून को लिस्ट आएगी।
30 तक फीस जमा करना होगी।