कांग्रेस में उत्साह गौरीघाट से गाेलबाजार तक सजी संस्कारधानी
कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सांसद तन्खा समेत कई दिग्गजों का रहेगा जमावड़ा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस पार्टी उत्साह में हैं। श्रीमती गांधी के स्वागत को लेकर गौरीघाट से गोलबाजार के बीच सभी चौराहों को सजाया गया है। सोमवार को सुबह तकरीबन 9 बजे डुमना एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ उनकी अगुवाई करेंगे और एयरपोर्ट से वे श्रीमती गांधी को हेलीकॉप्टर से लेकर आयुर्वेदिक कॉलेज स्थित हेलीपेड पहुँचेंगे। जहाँ से वे गौरीघाट पहुँचकर माँ नर्मदा का पूजन और आरती करेंगी। इसके बाद सड़क मार्ग से प्रियंका गांधी का काफिला पहले भँवरताल गार्डन पहुँचेगा। जहाँ वे वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी और इसके बाद वे गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक पहुँचकर आमसभा को संबोधित करेंगी। प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जोर-शोर से तैयारियाँ की हैं। पूर्व सीएम दिग्विजय सिह, राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, सचिव संजय कपूर, चंद्रप्रभाष शेखर, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, पूर्व मंत्री तरुण भनोत, लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना, संजय यादव, जिला संगठन प्रभारी सुनील जैन, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीलेश जैन, पूर्व विधायक विभास जैन समेत प्रदेश व जिले के दिग्गज नेताओं ने अलग-अलग कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सँभाल रखी है।
कांग्रेसियों ने निकाली वाहन रैली
रविवार को उत्तर मध्य विधानसभा कांग्रेस द्वारा प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर एक जनजागरण रैली का आयोजन किया गया। रैली बल्देवबाग से प्रारंभ हुई। रैली में बाबू विश्वमोहन, दिनेश यादव, अनुराग जैन गढ़वाल, मुकेश राठौर, संतोष पंडा, रितेश अग्रवाल, जितिन राज, मदन लारिया, अभिषेक यादव, अतुल बाजपेयी शामिल रहे।