अधिवक्ता के घर बाइक सवारों ने की बमबाजी, सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद

ओमती थाने में दर्ज हुआ मामला, अब्दुल रज्जाक के इशारे पर वारदात किए जाने का संदेह

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-26 17:13 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र स्थित सिल्वर ओक कम्पाउंड में रहने वाले अधिवक्ता मनीष वर्मा के घर पर रविवार की रात 12 बजे के करीब बाइक सवारों ने बमबाजी कर दी। बदमाशों ने उनके घर पर तीन देशी बम फेंके, जो कि फटे नहीं। अधिवक्ता ने मकान खाली कराने की बात को लेकर अब्दुल रज्जाक के इशारे पर वारदात किए जाने का संदेह जताया है। ओमती पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण जाँच में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अधिवक्ता मनीष वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके मकान को खाली कराने को लेकर विवाद चल रहा है। उक्त मकान को अब्दुल रज्जाक का भतीजा मो. शहबाज खाली करवाना चाहता है। जिसे लेकर विवाद होने पर पूर्व में भी ओमती थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। अधिवक्ता का कहना है कि उनके घर पर बम फेंकने वाले बाइक सवारों में जेल में बंद अब्दुल रज्जाक का भतीजा मो. शहबाज व अकील के शामिल होने का संदेह है। यह पूरा घटनाक्रम उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से तीन जिंदा बम जब्त करते हुए मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।

Tags:    

Similar News