जबलपुर: जिला अस्पताल से विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर रैली निकली
- तम्बाकू के नुकसान बताए, किया जागरूक
- रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
- आयुष्मान भारत योजना मप्र की सीईओ अदिति गर्ग ने हरी झंडी दिखाई।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जिला अस्पताल में जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तम्बाकू के नुकसान बताए गए और आम जनता को जागरूक किया गया।
विक्टोरिया अस्पताल के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग, इंडियन डेंटल एसोसिएशन और हितकारिणी डेंटल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रैली को आयुष्मान भारत योजना मप्र की सीईओ अदिति गर्ग ने हरी झंडी दिखाई।
इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा, नोडल अधिकारी डॉ. संजय छत्तानी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेश धीरावाणी, डाॅ. राेहित मिश्रा, डॉ. निहारिका बेंजामिन, आईडीए अध्यक्ष डॉ. अनिमेष अग्रवाल, डॉ. अंशुल गुलाटी आदि की मौजूदगी रही।
दुष्परिणामों से बंदियों को कराया अवगत-
केंद्रीय जेल जबलपुर में रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुनील गर्ग ने बंदियों को तम्बाकू एवं धूम्रपान के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए तम्बाकू निषेध का संकल्प दिलाया।
इस दौरान जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर, उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश, उप जेल अधीक्षक रूपाली मिश्रा, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता तेज सिंह ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी डॉ. अर्चना मरावी, नीतू खत्री सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।