लोकसभा निर्वाचन: कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक, निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

  • कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने दिए निर्देश
  • मतदान केंद्र पर सुविधा मुहैया कराने पर दिया जोर
  • मुख्यालय को बिना अनुमति न छोड़ने का दिया आदेश

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-07 17:51 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के विभिन्न दायित्वों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निर्धारित समयावधि में सभी वांछित तैयारियां पूर्ण कर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं मंशानुरूप स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी समन्वय के साथ कार्य कर अपने दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन करें और निर्वाचन संबंधी सभी गतिविधि व कार्यवाहियों के बारे में भी अद्यतन जानकारी रखें। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने अब तक की एवं आगामी कार्यवाहियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिए एक अप्रैल 2024 की स्थिति में प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर चुनाव होंगे। गत 8 फरवरी को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अतिरिक्त नामांकन की अंतिम तिथि के दस दिवस पूर्व तक नाम जुडवाने वाले मतदाता और इस वर्ष एक जनवरी से एक अप्रैल की त्रैमासिक अवधि में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इस संबंध में अद्यतन मतदाता सूची के प्रकाशन की जानकारी प्राप्त कर अपेक्षित कार्यवाही संपादित कराने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावा निर्वाचक नामावली संबंधी लंबित प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने मतदाता पर्ची के वितरण, ईव्हीएम के द्वितीय रेण्डमाइजेशन, कमीशनिंग प्रशिक्षण, मतपत्र मुद्रण, ईव्हीएम स्टोरेज, परिवहन व्यवस्था इत्यादि की समीक्षा की। साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। सोमवार 8 अप्रैल को अभ्यर्थिता से नाम वापसी प्रक्रिया की तैयारी व नाम वापसी उपरांत राजनैतिक दलों को आवश्यक जानकारी से अवगत कराने तथा चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

मतदान केन्द्रों पर हों मूलभूत सुविधाएं

कलेक्टर ने कहा कि संबंधित अधिकारी मतदान केन्द्रों का पुन: भ्रमण कर आयोग के निर्देशानुसार छाया व पेयजल सहित सभी मूलभूत सुविधाएं व व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रों पर तत्काल जरूरी मरम्मत कार्य कराने के लिए कहा। मतदान केन्द्रों में शौचालय की साफ.-सफाई व शौचालय की क्रियाशील अवस्था के साथ ही पानी की उपलब्धता भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने के लिए कहा। इसके अलावा मतदान दलों के ठहरने के लिए भी जनपद पंचायत सीईओ को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में अधिग्रहित बसों व अन्य वाहनों के चालक, परिचालक व रजिस्ट्रेशन नंबर इत्यादि की जानकारी दो दिवस में अनिवार्यत: उपलब्ध कराएं। साथ ही मतदान के एक दिवस पूर्व सामग्री वितरण स्थल से मतदान दलों की रवानगी के दौरान जिले की तीनों विधानसभा के मतदान दलों को सहूलियत के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के लिए कहा।

अधिग्रहित वाहनों का समय पर करें भुगतान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में निर्देश दिए कि लोकसभा निर्वाचन में अधिग्रहित वाहनों के किराए और डीजल इत्यादि का भुगतान अविलंब कराया जाना सुनिश्चित करें। जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्वाचन दायित्वों के लिए उपलब्ध वाहनों में सुगमता से डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डीजल पर्ची उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। जिला निर्वाचन कार्यालय से गत चुनाव के लंबित पेट्रोल पंप के पीओएल भुगतान की कार्यवाही भी अविलंब कराने के लिए कहा। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मेडिकल किट एवं चिकित्सा टीम की तैनाती, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को सभी निकायों के मतदान केन्द्रों पर नियमित रूप से सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने, ईई पीएचई को पेयजल की सुचारू उपलब्धता, ईई पीडब्ल्यूडी को बेहतर रोड कनेक्टीविटी, सभी एसडीएम को सिंगल विन्डो सिस्टम की बेहतर व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। राजनैतिक दलों को निर्वाचन एजेन्ट नियुक्त करने की सूचना देने और कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में स्वीप गतिविधियां आयोजित करने के लिए कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अध्ययन कर सभी जानकारी रखने और लिखित निर्देशों के अनुरूप अपेक्षित कार्यवाही के निर्देश दिए। 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांग मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र से मतदान प्रक्रिया के बारे में की गई कार्यवाही बावत जरूरी जानकारी लेकर डाक मतपत्र प्राप्त करने की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। साथ ही मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर की मांग व आकलन के संबंध में उप संचालक सामाजिक न्याय से समन्वय के निर्देश दिए।

बगैर अनुमति के मुख्यालय न छोड़े

कलेक्टर ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में लोकसभा निर्वाचन की जारी प्रक्रिया और किसी भी समय उपलब्धता व अपेक्षित कार्यवाही के दृष्टिगत बगैर अनुमति के मुख्यालय न छोडे। अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी को भी पाबंद करने और इस संबंध में जारी आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News