एक्सीडेंट: तेज रफ्तार कार ओर गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली की भिंडत में 2 की मौत, 3 गंभीर

परली -बीड महामार्ग पर पोखरी फाटा परिसर में हादसा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-19 10:30 GMT

डिजिटल डेस्क, बीड । जहरीली दवा पीने से गंभीर युवक को जिला सरकारी अस्पताल कार से ले जाते वक्त गन्ना से लदी ट्रैक्टर-ट्राली से हुए जबर्दस्त भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।  हादसा मंगलवार को परली -बीड महामार्ग पर हुआ।। गंभीर रूप से घायलों का जिला सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार नितीन सुभाष वेताल( निवासी उपली तहसील वडवणी जिला बीड)ने घर पर सोमवार की देर रात जहरीली दवा पी ली। परिजन उसे वडवणी के सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार बीड के जिला सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। कार नंबर एम एच 02 बी जी 9391 से नितीन को बीड के जिला सरकारी अस्पताल में लेकर जाते वक्त मंगलवार की सुबह परली -बीड महामार्ग  के पोखरी फाटा परिसर में  गन्ना से लदी ट्रैक्टर-ट्राली व कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे कार सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी।हादसे में कार में बैठे रत्नमाला केशव पवार ( 41), उनका पुत्र प्रदीप केशव पवार (24) (निवासी उपली तहसील वडवणी जिला बीड)की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।।जबकि जहरीली दवा पीने वाला युवक नितीन सुभाष वेताल,अनुसया सुभाष वेताल व चालक प्रमोद देवीदास चव्हाण (सभी निवासी उपली तहसील वडवणी जिला बीड) गंभीर रूप से घायल हो गए ।लोगो ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी।  पुलिस मौके पर पहुंचकर प़ंचनामा कर घायलों को जिला सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया। घायलों का उपचार जारी है। मृतकों के शव का जिला सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले किया।आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Tags:    

Similar News