Beed News: अजित पवार ने कहा - विकासकार्य के लिए जन प्रतिनिधि का भी सक्षम होना जरूरी है

  • बारामती और बारामती जैसा विकास करना आसान नहीं
  • विकास के नाम पर हुए गठबंधन में शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-13 14:50 GMT

Beed News : जनसभा में राकांपा के अजित पवार ने लोगों को संबोधित करते हुई कहा कि बारामती जैसा विकास तभी हो सकता है, जब पिछले पच्चीस या तीस वर्षों से यहां का जन प्रतिनिधि सुबह से शाम तक 24 घंटे काम कर रहा हो। अजित पवार ने कहा कि बारामती का विकास आसान नहीं है। इसके लिए जन प्रतिनिधियों ने 25-30 साल लगा दिए। किसी भी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वहां के जन प्रतिनिधि का सक्षम होना जरूरी है। विकास कार्यों को प्राथमिकता देनी होगी। अजित ने कहा कि मैं सभी एनसीपी विधायकों की मांग पर महागठबंधन सरकार में शामिल हुआ। क्योंकि महाविकास आघाडी सरकार का डेढ़ साल गुजरा और हमारे सभी विधायकों ने कहा कि लोगों के काम ठप हो गए हैं। अगर हमें अपने क्षेत्र का विकास करना है, तो हमें क्षेत्र में काम कर दिखाना होगा और ये काम सरकार में शामिल हुए बिना नहीं हो सकते थे, इसलिए महायुति सरकार में शामिल हुए।

सहयोगी पार्टी बीजेपी के दिग्गज नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान का विरोध करते हुई अजित पवार ने फिर दोहराया कि यहां बंटेंगे तो कटेंगे, यह सब नहीं चलेगा, यहां छत्रपति शिवाजी महाराज, माहत्मा फुले, डॉ बाबासाहब अंबेडकर की विचार धारा पर आगे बढ़ा जा सकता है।

Tags:    

Similar News