Beed News: मतदान केन्द्र में निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे को अचानकर आया चक्कर, तोड़ा दम
- निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे को मतदान केंद्र पर पड़ा दिल का दौरा
- शिंदे को अचानकर आया था चक्कर
Beed News : विधानसभा क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैली, जब एक निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की मतदान केंद्र पर ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह घटना छत्रपति शाहू विद्यालय के मतदान केंद्र में घटी। जहां उम्मीदवार को अचानक चक्कर आया और वह गिर पड़ा। इसके चलते अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हुई। जिससे हड़कंप मचा गया। इस संबंध में मिली अधिक जानकारी के मुताबिक बालासाहेब शिंदे बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे।
इस निर्वाचन क्षेत्र में शरद चंद्र पवार की एनसीपी, संदीप क्षीरसागर सहित अजित पवार की एनसीपी की ओर से योगेश क्षीरसागर मजबूत उम्मीदवार हैं। इसके अलावा डॉ. ज्योति मेटे ने भी चुनौती दे रही हैं। बालासाहेब शिंदे ने इस निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपनी उम्मीदवारी दाखिल की थी। बुधवार को मतदान के दिन बालसाहेब शिंदे मतदान केंद्र का निरीक्षण कर रहे थे। वे छत्रपति शाहू विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर रुक गए, लेकिन इसी बीच उन्हें चक्कर आ गया और वह गिर गए।उन्हें काकू नाना अस्पताल भर्ती कराया गया था। जहां से छत्रपति संभाजीनगर के एक अस्पताल में भेजा गया। इसके कुछ देत में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।