नोटिस: पंकजा मुंडे की परेशानी बढ़ी- चीनी मिल की होगी ई-नीलामी, बकाया वसूलने की जुगत में बैंक

  • बैंक ने निकाला बकाया वसूली का नोटिस
  • चीनी मिल की होगी ई-नीलामी
  • पशोपेश में पंकजा मुंडे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-10 12:33 GMT

डिजिटल डेस्क, बीड। भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे की परेशानियां बढ़ती दिख रही है। ताजा मामले में सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने 203.69 करोड़ रुपए की बकाया वसूली को लेकर वैद्यनाथ सहकारी चीनी मिल की ई-नीलामी के लिए नोटिस जारी किया है। पंकजा मुंडे के परिवार के नियंत्रण वाली सहकारी चीनी मिल जिले की परली वैद्यनाथ तहसील में है। बैंक की तरफ से मंगलवार को स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित नोटिस जारी किया गया। जिसके तहत वैद्यनाथ सहकारी चीनी कारखाने की ई-नीलामी 25 जनवरी को होगी।

नीलामी के नोटिस में मुंडे और कई अन्य व्यक्तियों के नाम का उल्लेख कर्जदार और बतौर गारंटी देने वाले के रूप में किया गया है। नोटिस के अनुसार बैंक के अहमदनगर क्षेत्रीय कार्यालय ने 203.69 करोड़ रूपए क बकाया वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पंकजा मुंडे ने पिछले साल सितंबर में उनके परिवार द्वारा नियंत्रित वैद्यनाथ चिनी मिल को आयकर विभाग का नोटिस मिलने की बात स्वीकार की थी। उन्होंने दावा किया था की इस चीनी मिल को छोडकर कई अन्य चिनी मिलों को सहायता मिली है। लेकिन उनकी चिनी मिल को नहीं मिली। उन्होंने कहा कि चिनी मिल उनके पिता दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने कठिन परिस्थिति में शुरु की थी। बैहद कठिनाइयों के बावजूद इसे चला जाता रहा। पंकजा मुंडे ने कहा की कोविड -19 महामारी के दौरान स्थिती और कठिन हो गई थी, जिसे बाद अब चिनी मिल बैंक के कब्जे में है।

इनकी होंगी निलामी

नोटिस के तहत इन जमीनों में कारखाने की कौटाली और पांगरी में 67 हेक्टेयर कृषि भूमि के साथ-साथ दोनों गांवों में 24 हेक्टेयर गैर-कृषि भूमि की भी नीलामी की जाएगी। चीनी संयंत्र का कारखाना भवन, पुरानी डिस्टिलरी परियोजना, नई डिस्टिलरी परियोजना, बायोगैस परियोजना, जनरेशन प्लांट, प्लांट मशीनरी की नीलामी की जाएगी, हालांकि इसका उल्लेख नोटिस में किया गया है। मशीनरी और प्लांट की लागत 62 करोड़ 25 लाख रुपए है, जबकि भूमि और भवन की कीमत 45 करोड़ 86 लाख रुपए बताई गई है।

Tags:    

Similar News