दैनिक भास्कर ट्रॉफी पर कब्जा: तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, यंग ब्वाइज की शानदार जीत
- रोमांचक फाइनल में यंग ब्वाइज की शानदार जीत
- दैनिक भास्कर फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न
डिजिटल डेस्क, छत्रपति संभाजीनगर. दैनिक भास्कर प्रस्तुत तीन दिवसीय ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट का शनिवार, 9 दिसंबर को शहर के आमखास मैदान पर फाइनल मैच हुआ। निर्धारित समय में दोनों टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। समय समाप्ति के बाद यह फैसला टाई ब्रेकर से गया। टाई ब्रेकर में 4-2 से यंग ब्वाइज ने आर.के. मॉर्डन एफसी की जुझारू टीक को हरा कर दैनिक भास्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। यंग ब्वाइज के विजेता टीम को सांसद इम्तियाज जलील के हाथों से 21 हजार रुपए का इनाम और ट्रॉफी (प्रथम पारितोषिक) दी गई। टूनामेंट की उपविजेता टीम आर.के. मॉर्डन एफसी को 11 हजार रुपए का इनाम और ट्रॉफी (द्वितीय पारितोषिक) से सम्मानित किया गया। मैच में औरंगाबाद जिला फुटबॉल एसोसिएशन का सहयोग रहा। समापन समारोह में पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनीष कलवानीया ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
- मैदान पर हजारों दर्शकों की भीड़
आमखास मैदान पर 7 दिसंबर को फुटबॉल टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन हुआ। पहला सेमी फाइनल आर.के. मॉर्डन एफसी और एनयूएफसी के बीच हुआ। दूसरा सेमी फाइनल यंग ब्वाइज और लकी स्टार के बीच हुआ। फाइनल मैच यंग ब्वाइज और आर.के. मॉर्डन एफसी के बीच हुआ। सेमी फाइलन और फाइनल इन दोनांे मैचों का परिणाम टाई ब्रेकर से निकाला गया।
- 16 टीमों ने लिया था भाग
छत्रपति संभाजीनगर जिले से फुटबॉल टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया था। खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इनाम से सम्मानित किया गया। मंच पर पूर्व नगरसेवक नासिर सिद्दीकी, मनपा में पूर्व विपक्ष नेता फिरोज खान, वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ. अजीज अहमद कादरी, भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के शहराध्यक्ष मुकेशचंद्र शर्मा, आईएमए के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. यशवंत गाड़े, आईएमए के सचिव एवं वरिष्ठ त्वचारोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपम टाकलकर, वरिष्ठ उद्यमी सत्यनारायण अग्रवाल, राकांपा अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष जलील अहमद खान, विख्यात खिलाड़ी राजेश भोंसले सहित अन्य उपस्थित थे। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए औरंगाबाद जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव डॉ. मुहम्मद बदरोद्दीन, मोहसिन नजीर, लईक खान, बिस्मिल्ला खान समेत अन्य पदाधिकारी व दैनिक भास्कर परिवार के सदस्यों ने परिश्रम किया।