Chhatrapati Sambhajinagar News: मनोज जरांगे से मिले एमआईएम प्रदेशाध्यक्ष जलील, सियासी गलियारों में गहमा गहमी
- मविआ ने नहीं दी एमआईएम को कोई तवज्जो
- एमआईएम प्रदेशाध्यक्ष जलील और मनोज जरांगे के बीच हुआ बात
Chhatrapati Sambhajinagar News : मराठा नेता मनोज जरांगे पाटील से मंगलवार को एमआईएम प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने मुलाकात की। इससे राजनीतिक गलियारों में गहमा गहमी है। बंद कमरे में चर्चा के बाद पत्रकारों से बातचीत में जरांगे ने कहा कि जलील से सामाजिक व राजनीतिक विषय पर चर्चा हुई। राजनीति में समय पर पत्ते खोलने पड़ते हैं। इसलिए चुनाव के बारे में फिलहाल कहा नहीं जा सकता। आम जनता के लिए जो भी किया जा सकता है, करेंगे। अन्याय का भांडा फोड़ने के लिए कुछ भी किया जा सकता है। जलील ने मुलाकात के बारे में कहा कि मराठा समाज को न्याय दिलाने के लिए जरांगे लड़ रहे हैं। वह किसी समाज के विरुद्ध नहीं हैं। सत्ता में बैठे लोगों से इन्साफ के लिए लड़ाई है। जरांगे ने बताया कि चुनाव लड़ने का निर्णय कुछ दिनों में लेंगे। लोगों का सत्ताधारी नेताओं से विश्वास उठ गया है। लोग नए चेहरों की इच्छा कर रहे हैं। आगे कहा कि विधानसभा चुनाव जाति-धर्म की राजनीति पर नहीं होगा। लोग इस तरह की घटिया राजनीति से तंग आ चुके हैं और मिल-जुलकर विकास करने का मन बना चुके हैं।
मविआ ने नहीं दी एमआईएम को कोई तवज्जो
चुनाव आयोग की पत्रकार परिषद खत्म होते ही जलील जरांगे पाटील से मुलाकात के लिए अंतरवाली में शाम 5 बजे पहुंचे। मुलाकात में जलील द्वारा जरांगे को एमआईएम की मदद करने का अनुरोध करने की बात कही जा रही है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद विधानसभा चुनाव में एमआईएम ने महाविकास आघाड़ी के साथ जाने का प्रयास किया। शरद पवार, उद्धव ठाकरे, नाना पटोले से साथ लेने का आह्वान करते हुए प्रस्ताव भी भेजा, लेकिन मविआ ने उसे कोई तवज्जो नहीं दी। इसलिए वह अब जरांगे की मदद चाह रहे हैं। इस मुलाकात का विधानसभा चुनाव पर कितना प्रभाव पड़ेगा, यह वक्त ही बताएगा।